फिर ED का छापा : धमतरी और बलरामपुर में खनिज विभाग के दफ्तर पहुंची टीम, बंद कमरे में अधिकारियों से पूछताछ जारी

धमतरी/बलरामपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में छापा मारा है। इस बार ईडी की टीम धमतरी और बलरामपुर जिले में खनिज विभाग के दफ्तर पहुंची, जहां खनिज अधिकारी से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि धमतरी के कलेक्ट्रेट ऑफिस में खनिज विभाग का दफ्तर है। वहीं पर सोमवार सुबह से 5 सदस्यीय टीम पहुंची हुई है। कहा जा रहा है कि खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा से अधिकारी पिछले कुछ घंटों से पूछताछ कर रहे हैं। इससे पहले बजरंग पैकरा के यहां आईटी ने भी दबिश दी थी। ऐसे में इस केस को भी उससे जोड़ा जा रह है। हालांकि अब तक इस मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। वहीं बलरामपुर में भी ईडी की टीम ने खनिज विभाग के दफ्तर में दबिश दी है। ईडी की टीम सहायक खनिज अधिकारी अवधेश बारिक से पूछताछ कर रही है। बंद कमरे में ED की कार्यवाही चल रही है।
कुछ और जिलों में भी पहुंचे अधिकारी
यह भी जानकारी मिल रही है कि दुर्ग, कवर्धा, जगदलपुर, महासमुंद समेत कुछ और जिलों में भी ईडी की टीम पहुंची है। मगर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। बता दें कि एक महीने में ये दूसरी बार है, जब ईडी की टीम ने ऐसे दबिश दी है। इससे पहले जब ईडी की टीम आई थी, तब टीम ने रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और महासमुंद जिले में छापा मारा था। इन प्रमुख शहरों में ED के अधिकारी देर रात पहुंच चुके थे और सुबह 5 बजे अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा था। एक ही वक्त पर ईडी के अधिकारी 10 से ज्यादा जगहों पर अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई की। जिन जगहों पर छापा मारा गया था उनमें कारोबारी और सीए शामिल थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS