ED Raid : चावल घोटाले पर एक्शन में ईडी, रायपुर, दुर्ग महासमुंद समेत 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापे

रायपुर। छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन (Chhattisgarh Rice Mill Association)के अध्यक्ष रह चुके कैलाश रुंगटा तथा महासमुंद जिला राइस मिल (Rice Mill)एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के यहां भी ईडी के अफसरों ने धावा बोला है। गौरतलब है कि राज्य में माइनिंग, शराब घोटाला तथा ऑनलाइन महादेव सट्टा खास खबर एप के बाद ईडी ने बड़े पैमाने पर अब चावल घोटाला होने के आरोप में छापे की शुरुआत की है।
सूत्रों के मुताबिक इंडी ने राजधानी में तीन दुर्ग में दो, महासमुंद, नांदगांव, धमतरी तथा कोरबा में एक-एक राइस मिलर के यहां छापे की कार्रवाई की है। इसके साथ ही चावल सप्लाई करने वाले 15 ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। ईडी एक भाजपा नेता के घर भी छापे की कार्रवाई करने के लिए पहुंची है। राजधानी में नान के एमडी मनोज सोनी के यहां भी जांच पड़ताल चल रही है।
इन राइस मिलरों के यहां छापे
सूत्रों के मुताबिक ईडी ने रायपुर जिले के तिल्दा स्थित अमित चावल उद्योग, तिरुपति राइस मिल, दुर्ग में छत्तीसगढ़ राइस मिलर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कैलाश रुगटा, केबियन होटल तथा किशोर सारटेक्स के संचालक कमल अग्रवाल, कोरबा में गोपाल मोदी के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कुछ दिन पूर्व ही अपने पद से इस्तीफा दिया था। कोरबा में गोपाल मोदी के भाई तथा भाजपा नेता दिनेश मोदी के यहां ईडी की दबिश देने की जानकारी सूत्रों ने दी है। सूत्रों के मुताबिक राजनादगांव जंगलपुर स्थित अन्नपूर्ण राइस मिल के मालिक आशीष खंडेलवाल के निवास पर ईडी ने छापे की कार्रवाई की है। महासमुद्र में जिला राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पारस चोपड़ा के बागबाहरा रोड स्थित घर पर ईडी के अफसर जांच करने के लिए पहुंचे है। सूत्रों के मुताबिक ईडी के अफसर धमतरी में जिला विपणन संघ के ऑफिस में डीएमओ सुनील सिंह के केबिन में दस्तावेजों की पड़ताल करने पहुंचे।
आईटी छापे के बाद कार्रवाई
गौरतलब है आयकर विभाग ने पांच माह पूर्व नान तथा मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी सहित एक दर्जन राइस मिलरों के यहां छापे की कार्रवाई की थी। बताया जा रहा है, राइस मिल एसोसिएशन के एक पदाधिकारी की शिकायत तथा उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों के आधार पर आईटी अफसरों ने छापे की कार्रवाई की थी। छापे की कार्रवाई करने के बाद आईटी के अफसरों ने इसकी जानकारी ईडी को दी थी। इसके बाद ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू की है।
भाजपा नेता गोपाल मोदी के घर सुबह 6 बजे पहुंची ईडी की टीम,पांच घंटे तक छानबीन करने के बाद लौटी वापस
कोरबा। राइस मिल संचालक व भाजपा नेता गोपाल मोदी सहित उनके कारोबारी सहयोगी अमित अग्रवाल व संतोष अग्रवाल के घर ईडी की टीम ने छापा मारा है। सुबह 6 बजे ईडी की टीम गोपाल मोदी के निवास स्थान पहुंची। इस दौरान सीआईएसएफ के जवान सुरक्षा में तैनात थे। न किसी को मकान से बाहर आने दिया गया और न ही किसी को मकान के भीतर प्रवेश करने दिया गया। ईडी की टीम ने घंटों तक दस्तावेज खंगाला। फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि ईडी की टीम को क्या हाथ लगा है।आचार संहिता में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छत्तीसगढ़ लौट आई है जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल मोदी के तुलसी मार्ग स्थित घर पर ईडी की एक टीम ने शुक्रवार की सुबह दबिश दी। इस दौरान ईडी की दो और टीमों ने भी श्री मोदी के कारोबारी सहयोगी अमित अग्रवाल के लालूराम कॉलोनी स्थित मकान व संतोष अग्रवाल के सीतामणी स्थित मकान पर भी जांच की ।
इस दौरान न किसी को मकान के भीतर जाने दिया गया और ना ही किसी को मकान के बाहर आने दिया गया। घंटों तक ईडी की टीम दस्तावेज खंगालती रही । सुबह 6 बजे से लगभग 11.30 बजे तक ईडी की कार्यवाही जारी रही। इसके बाद ईडी की टीम रायपुर रवाना हो गई। ईडी की टीम रायपुर पासिंग की गाड़ियों से कोरबा पहुंची थी। कार्यवाही के दौरान सीआईएसएफ के जवान भी तैनात थे । गोपाल मोदी राइस मिल के मालिक हैं, उनकी एक सिनेमा टॉकीज भी संचालित है। अब तक ईडी ने प्रदेश में चर्चित कोल लेवी स्कैन, शराब घोटाला, जमीन घोटाले में जांच की है। मौजूदा कार्रवाई के विषय में सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि यह कार्रवाई नान घोटाले से जुड़ी हो सकती है। सरकारी चावल में कमीशन की वसूली, छत्तीसगढ़ सरकार के पीडीएस सिस्टम में गड़बड़ी की जांच करने ईडी कोरबा आयी है। इसके कारण ही राइस मिलर अब ईडी के रडार पर हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS