Ed Raid : रायपुर में वालफोर्ट ग्रुप के 16 ठिकानों पर धावा

Ed Raid : रायपुर में वालफोर्ट ग्रुप के 16 ठिकानों पर धावा
X
वीआईपी रोड(VIP Road), भाठागांव (Bhathagaon)तथा देवेंद्र नगर (Devendra Nagar)में 16 अलग-अलग स्थानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है। कार्रवाई दिल्ली से आए आयकर अफसरों की टीम कर रही है। कार्रवाई में सौ से ज्यादा आईटी के अफसर शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। राजधानी में एक बड़े रियल एस्टेट कारोबारी (real estate dealer) समूह में शुक्रवार को आयकर विभाग (Income Tax Departmen)के अफसरों ने दबिश देकर जांच पड़ताल शुरू की। सूत्रों के मुताबिक वीआईपी रोड(VIP Road), भाठागांव (Bhathagaon)तथा देवेंद्र नगर (Devendra Nagar)में 16 अलग-अलग स्थानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है। कार्रवाई दिल्ली से आए आयकर अफसरों की टीम कर रही है। कार्रवाई में सौ से ज्यादा आईटी के अफसर शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर ...वीआईपी रोड(VIP Road), भाठागांव (Bhathagaon)तथा देवेंद्र नगर (Devendra Nagar)में 16 अलग-अलग स्थानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है। कार्रवाई दिल्ली से आए आयकर अफसरों की टीम कर रही है। कार्रवाई में सौ से ज्यादा आईटी के अफसर शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर ...आयकर सूत्रों के अनुसार आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग दिल्ली से आई टीम ने रायपुर के अफसरों की मदद से छापे की कार्रवाई की है। आयकर अफसरों ने छापे की कार्रवाई बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी करने की आशंका पर की है।

सूत्रों के अनुसार आयकर अफसरों ने स्पेशल ब्लास्ट कंपनी के संचालक संजय चौधरी के वॉलफोर्ट सिटी सोसाइटी, देवेंद्रनगर तथा उनके एक अन्य करीबी मनीष रिछारिया के लॉ विस्टा स्थित निवास पर दबिश दी है। चौधरी ग्रुप के रियल एस्टेट कारोबार में बड़ी हिस्सेदारी होने की बात सामने आई है। संजय चौधरी के वॉलफोर्ट में कई ठिकाने होने की बात सामने आई है। आईटी अफसर कारोबारी के यहां से कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल कर रहे हैं। अब तक किसी भी प्रकार की जब्ती की बात सामने नहीं आई है।

जबलपुर के रियल एस्टेट कारोबारी के यहां भी दबिश

सूत्रों के मुताबिक आयकर अफसरों ने ग्रुप से जुड़े अनिल पारख, पंकज लाहोटी के भाटागाँव निवास के साथ केमिकल फैक्ट्री और बिल्डर कारोबारी मनीष रिछारिया के वीआईपी रोड स्थित निवास लॉ विस्टा तथा सीए अवधेश जैन के वीआईपी रोड स्थित सिग्नेचर होम्स में भी जांच पड़ताल की बात सामने आ रही है।

छापे की कार्रवाई महाराष्ट्र के साथ छत्तीसगढ़ में

सूत्रों के मुताबिक आईटी की टीम वालफोर्ट के हेड ऑफिस मुंबई के साथ नागपुर में भी छापे की कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही टीम राज्य के रायपुर में छापे की कार्रवाई कर रही है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से आए आयकर अफसरों की मदद करने के लिए रायपुर आयकर कार्यालय से दस आईटी अफसर दिए गए हैं। छापे की कार्रवाई में असिस्टेंट डायरेक्टर से लेकर आईटी इंस्पेक्टर तथा महिला अफसर शामिल हैं।

Tags

Next Story