ED screws : डीएमएफ के खर्चों की पड़ताल, पिछले सात साल के खर्चों का मांगा ब्यौरा

गणेश मिश्रा-बीजापुर। ईडी (ED) लगातार प्रदेश भर में डीएमएफ (DMF) के खर्चों की पड़ताल (investigating) कर रही है। अब यह पड़ताल बीजापुर (bijapur जिले तक पहुंच चुकी है। ईडी ने सभी जिलों से पिछले सात साल के खर्चों का ब्यौरा मांगा है, जिसमें बीजापुर जिला भी शामिल है। अब ईडी (ED) ने डीएमएफ के खर्चों पर ध्यान केन्द्रित किया है।
बता दें कि, ईडी ने राजनांदगां (Rajnandgaon) में कुछ दिन पहले ही आदिम जाति कल्याण विभाग (Tribal Welfare Department) के सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे के यहां दबिश दी थी, जो इसके पहले बीजापुर में भी पदस्त रह चुके हैं। उनसे पूछताछ के बाद जांच को आगे बढ़ाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने बीजापुर जिला प्रशासन (Bijapur district administration ) से वर्ष-2016 से अब तक डीएमएफ के तमाम खर्चों की जानकारी मंगाई है। यह पूछा है कि, डीएमएफ से क्या-क्या काम हुआ है? किन चीजों खरीदी हुई? उन तमाम ठेकेदार और सप्लायरों की पूरी जानकारी मंगाई गई है। यह भी बताया जा रहा है कि, कुछ ठेकेदार (contractors) और सप्लायरों (suppliers) से पूछताछ भी की जा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS