दूसरे दिन भी महापौर ईडी दफ्तर तलब, धरने पर बैठे समर्थक

हरिभूमि रायपुर समाचार: मनी लांड्रिंग मामले में एजाज ढेबर से ईडी के अफसर लगातार पूछताछ कर रहे हैं। शनिवार को नौ घंटे पूछताछ करने के बाद रविवार को ईडी के अफसरों ने महापौर को पूछताछ करने ईडी कार्यालय तलब किया। ईडी कार्यालय के सामने महापौर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे सरासर गलत और झूठे हैं। वहीं पूछताछ के लिए तलब किए जाने की जानकारी मिलने के बाद एजाज ढेबर के समर्थकों ने ईडी कार्यालय के सामने टेंट लगाकर धरना-प्रदर्शन करते हुए महापौर के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
महापौर श्री ढेबर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, मेरा शराब, रेत या कोल से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें टेंडर के प्रमोशन में उनके किसी भी तरह से हाथ होने की बात साबित होने पर राजनीति से संन्यास लेने की बात कही। महापौर के मुताबिक वे सिर्फ समाजसेवा और निगम का काम करते हैं। महापौर के मुताबिक नगर निगम का कार्य अतिआवश्यक सेवा की श्रेणी में आता है। ऐसे में ईडी के अफसर पूछताछ के नाम पर उनका घंटों समय खराब कर रहे हैं। इससे निगम के कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। श्री ढेबर के मुताबिक ईडी अफसरों को वे जांच में पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पूछताछ के नाम पर समय खराब करने की बात का उन्होंने विरोध किया।
छापे में दो रुपए नहीं मिले, आरोप दो हजार करोड़ का
महापौर के मुताबिक आईटी छापे के साथ ईडी की जांच में टीम ने उनसे तथा उनके भाई के यहां से दो रुपए नहीं मिले। अब ईडी के अफसर शराब में दो हजार करोड़ रुपए की गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। महापौर ने जांच एजेंसी को चुनौती देते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। दो हजार करोड़ रुपए शराब घोटाले को लेकर महापौर ने कहा कि ईडी के अफसर आरोप साबित नहीं कर पाएंगे। श्री ढेबर के मुताबिक एलआईसी में दो लाख करोड़ रुपए का घोटाला हो गया, लेकिन उनकी जांच तक नहीं हो रही है।हरि
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS