ED का MLA को समन : समन के साथ चेतावनी भी, नहीं पहुंचे तो करेंगे कार्रवाई...

रायपुर। ED प्रवर्तन निदेशालय ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को समन भेजकर 7 मार्च को रायपुर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। समन में यह चेतावनी भी दी गई है कि उपस्थित नहीं होने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ईडी के सहायक निदेशक निर्मल झरवाल ने उन्हें समन भेजा है। बता दें कि उन्होंने 20 फरवरी और 1 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस पर विधायक ने उपस्थित हो पाने में असमर्थता जताई थी। अब फिर से ये समन भेजा गया है।
जो पूछताछ करनी है एक बार कर ले
विधायक का कहना है कि एक बार ईडी उन्हें बुला ले और जो पूछताछ करनी है कर ले। एक जनप्रतिनिधि का सबसे अधिक समय जनता के लिए होता है। इस तरह रोज-रोज बुलाने से जनता के समय का नुकसान होगा और जनता का नुकसान वो होने नहीं देंगे।
जन्मदिन के दूसरे दिन ED ने की थी रेड
विधायक देवेंद्र यादव का जन्मदिन 19 फरवरी को था। इसके अगले दिन 20 फरवरी को ईडी के अधिकारियों ने उनके सेक्टर 5 स्थित आवास और उनके भाई धर्मेंद्र यादव के हाउसिंग बोर्ड स्थित घर में एक साथ रेड मारी थी। ईडी के अधिकारियों ने देवेंद्र यादव के घर में लगभग 17 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान बंगले के बाहर देवेंद्र समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था।
समन से डरते नहीं हैं
देवेंद्र यादव ने कहा कि ये जो समन आया है, उससे वो डरते नहीं हैं। हमसे जो जानकारी चाहिए उसमें वो पूरा सहयोग करेंगे। लेकिन अगर कोई हमें डराने, दबाने या फंसाने की कोशिश करेगा तो उसका विरोध भी किया जाएगा। पिछली कार्रवाई में उन्हें अब तक कुछ नहीं मिला है।
फोन जब्त कर रखा है
विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि एक जन प्रतिनिधि के लिए सबसे जरूरी चीज होती है उसका संपर्क। ईडी ने उनका फोन जब्त किया लेकिन कई बार कहने के बाद भी अब तक फोन के कांटैक्ट्स नहीं दे रही है। ये सब उन्हें परेशान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS