Education : वकील बनने 10 गुना अधिक अर्जी, सीट वृद्धि की मांग लिए रविवि पहुंचे छात्र

Education : वकील बनने 10 गुना अधिक अर्जी, सीट वृद्धि की मांग लिए रविवि पहुंचे छात्र
X
छात्र सीट बढ़ाने की अर्जी लेकर रविवि पहुंच रहे हैं। पं. रविशंकर शुक्ल विवि (Pt. Ravi Shankar Shukla University)अध्ययनशाला में विधि विभाग के अंतर्गत एलएलएम (LLM)की सिर्फ 45 सीटें हैं। इसमें प्रवेश के लिए 445 लोगों आवेदन किया था। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। उच्च द्वारा शिक्षा विभाग महाविद्यालयों (Higher Education Department)तथा विश्वविद्यालयों में प्रवेश तिथि 27 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। कई पाठ्यक्रम में सीटें खाली जा रही हैं तो कई विषय ऐसे भी हैं, जिसमें प्रवेश के लिए मारामारी मची हुई है। हालात यह है कि छात्र सीट बढ़ाने की अर्जी लेकर रविवि पहुंच रहे हैं। पं. रविशंकर शुक्ल विवि (Pt. Ravi Shankar Shukla University)अध्ययनशाला में विधि विभाग के अंतर्गत एलएलएम (LLM)की सिर्फ 45 सीटें हैं। इसमें प्रवेश के लिए 445 लोगों आवेदन किया था। सीट( seats)से दस गुना अधिक आवेदन होने के कारण, फॉर्म भरने वाले हर 10 में से 9 छात्रों को निराश होना पड़ा। रविवि से संबद्ध अन्य महाविद्यालयों में भी लॉ की गिनती की ही सीटें हैं।

बीएएलएलबी के लिए भेजा गया है ख़त

बीएएलएलबी की विवि अध्ययनशाला में मात्र 60 सीटें हैं। इसमें वृद्धि की भी मांग लगातार आती रही है। इसके लिए कार्यपरिषद की बैठक में हुए फैसले के बाद अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया को खत भेजा गया है। विवि ने सीट दोगुनी करने के लिए खत लिखा है। चूंकि मौजूदा सत्र में प्रवेश समाप्त हो चुके हैं, इसलिए इस सत्र से इसमें वृद्धि की कोई संभावना नहीं है। अगले शैक्षणिक सत्र से सीट वृद्धि की अनुमति मिलने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, विवि प्रबंधन द्वारा एलएलएम की सीटें बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।

प्रवेश की अंतिम तिथि कल

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 27 सितंबर तक कर दी गई है।कल महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में दाखिला का अंतिम अवसर छात्रों को दिया जाएगा। जहां सीटें रिक्त है, वहां छात्र संपर्क कर प्रवेश ले सकते हैं। इसके पश्चात प्रवेश तिथि बढ़ाने के मूड में उच्च शिक्षा विभाग नहीं है। पहले ही दो बार उच्च शिक्षा विभाग एडमिशन की तारीख बढ़ा चुका है।

Tags

Next Story