Education : रविवि वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन 15 से, पर्चे मार्च में

- सिर्फ एक विषय में होगी पूरक की पात्रता
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विवि (Pt. Ravi Shankar Shukla University)द्वारा वार्षिक परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। रविवि ने 15 दिसंबर से इसके लिए आवेदन मांगे हैं। छात्रों (Students)को आवेदन करने के लिए 5 जनवरी तक का समय दिया गया है। इसके बाद 6 से 13 जनवरी तक 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ छात्र परीक्षा हमें कोई फॉर्म भर सकेंगे। परीक्षा शुल्क वृद्धि नहीं की गई है। पूर्व वर्षों में निर्धारित शुल्क के आधार पर ही छात्रों से फीस ली जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रायोगिक परीक्षा वाले विषयों के लिए छात्रों को अतिरिक्त भुगतान करना होगा। संबद्ध महाविद्यालयों के साथ रविवि अध्ययनशाला के छात्रों के लिए भी ये ही तिथि निर्धारित की गई है।
विवि की वेबसाइट में जाकर छात्र इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। जारी अधिसूचना के मुताबिक, फार्म भरने के बाद इसकी एक सॉफ्ट कॉपी छात्रों को संबंधित महाविद्यालयों में 30 रुपए अग्रेषण शुल्क के साथ जमा करना होगा। रविवि द्वारा किसी तरह की समस्या होने पर समाधान के लिए हेल्प लाइन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी किए गए हैं। सुपर सप्लीमेंट्री के पर्चे भी साथ ही अक्टूबर-नवंबर में आयोजित हुई पूरक परीक्षाओं में जो छात्र सफल नहीं हो सके हैं, उन्हें एक और मौका वार्षिक परीक्षाओं के दौरान दिया जाएगा। यदि छात्र इसमें भी असफल होते हैं तो उन्हें पूरे विषयों की परीक्षा पुनः दिलानी होगी। पूरक के परिणाम रविवि द्वारा निरंतर जारी किए जा रहे हैं। कई कक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने अभी शेष हैं। सुपर सप्लीमेंट्री में शामिल होने के लिए भी छात्रों को आवेदन करना होगा। वहीं प्रायोगिक परीक्षाएं फरवरी माह में संभावित है। इसके लिए अधिसूचना भी रविवि द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी।
पुराने नियम ही। होंगे लागू
रविवि सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022- 23 में हुई वार्षिक परीक्षाओं के लिए नियमों में बदलाव किया गया था। वार्षिक परीक्षाओं में दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को भी पूरक पात्रता प्रदान की गई थी। बदलाव के साथ ही यह स्पष्ट किया गया था कि यह व्यवस्था सिर्फ शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए है। विशेषज्ञों के अनुसार, पूरक संबंधित नियम सिर्फ एक सत्र के लिए होने के कारण सत्र 2023-24 की परीक्षा में छात्रों को सिर्फ एक ही विषय में पूरक की पात्रता प्रदान की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS