Education : प्रशिक्षण संस्थान डाइट में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन, विद्यार्थियों को दी रोजगार संबंधी जानकारी

Education  : प्रशिक्षण संस्थान डाइट में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन,    विद्यार्थियों को दी रोजगार संबंधी जानकारी
X
प्राचार्य किरण शर्मा ने बताया कि, डेयरी सेक्टर में युवाओं के लिए विभिन्न रूपों में लगातार रोजगार बढ़ रहे हैं। अपनी योग्यता और कुशलता को बढ़ाकर इस सेक्टर में डेयरी टेक्नोलॉजी से लेकर डेयरी प्रोसेसिंग, डेयरी मैन्युफैक्चरिंग, पैकेजिंग जैसे क्षेत्रों में भविष्य बनाने का विकल्प युवाओं के सामने है। पढ़िए पूरी खबर...

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले (Bemetara district)के प्रशिक्षण संस्थान डाइट (DIET)में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम (Career guidance program)का आयोजन किया गया। जिसमें डेयरी पॉलिटेक्निक (Dairy Polytechnic)के प्राचार्य ने अकादमिक सदस्यों के साथ मिलकर डेयरी उद्योग के लिए तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्य किरण शर्मा ने बताया कि, डेयरी सेक्टर में युवाओं के लिए विभिन्न रूपों में लगातार रोजगार बढ़ रहे हैं। अपनी योग्यता और कुशलता को बढ़ाकर इस सेक्टर में डेयरी टेक्नोलॉजी से लेकर डेयरी प्रोसेसिंग, डेयरी मैन्युफैक्चरिंग, पैकेजिंग जैसे क्षेत्रों में भविष्य बनाने का विकल्प युवाओं के सामने है। इस क्षेत्र में रोजगार के भरपूर अवसर है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ शासन की गौठान और रीपा जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं में भी नियोजन के अवसर बढ़ रहे हैं।

प्राचार्य किरण शर्मा ने बताया कि, डेयरी टेक्नोलॉजी,डेयरी केमिस्ट्री डेयरी माइक्रोबायोलॉजी, डेयरी इंजीनियरिंग और डेयरी बिज़नेस मैनेजमेंट का सघन प्रशिक्षण देकर विद्यार्थियों को तकनीकी कार्य के लिए तैयार किया जा रहा है। यह द्विवर्षीय पाठ्यक्रम है। देश और प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे डेयरी उद्योग के लिए तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि, बेमेतरा के पास गा्रम चोरभट्टी में डेयरी पॉलिटेक्निक कॉलेज की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम में डाइट संस्थान के प्राचार्य जे.के. घृतलहरे ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डेयरी पॉलिटेक्निक से प्रीति खूंटे, निकिता शर्मा, अनुभूति द्विवेदी का महत्वपूर्ण योगदान था। अवसर पर डाइट संस्थान के व्याख्यात एल खुटियारे, अनिल कुमार सोनी, थलज कुमार साहू, यमुना जांगड़े, कीर्ति घृतलहरे, श्रद्धा तिवारी, राजकुमार वर्मा अमिंदर भारती, सहित डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष के सभी छात्र अध्यापक उपस्थित थे।


Tags

Next Story