Education : बीकॉम में 124 छात्र पूरक से उत्तीर्ण, 35 फेल से पास और 74 अनुत्तीर्ण से सप्लीमेंट्री

Education : बीकॉम में 124 छात्र पूरक से उत्तीर्ण, 35 फेल से पास और 74 अनुत्तीर्ण से सप्लीमेंट्री
X
बीए और बीएससी में भी बदले नतीजे, थोक में बदलाव से विवि की मूल्यांकन प्रणाली पर प्रश्न-चिन्ह | पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विवि (Pt. Ravi Shankar Shukla University)द्वारा बुधवार को विभिन्न कक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन (revaluation)परिणाम घोषित कर दिए गए। सभी कक्षाओं में कई छात्र (students)ऐसे हैं, जिनके परिणाम में बदलाव हुए हैं। सबसे ज्यादा चौंकाने वाले बदलाव बीकॉम में हुए हैं। बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन के बाद 35 छात्र फेल से पास हो गए हैं। वहीं 124 छात्र ऐसे हैं, जो पूरक से उत्तीर्ण श्रेणी में आ गए हैं। फेल से पूरक में आने वालों की संख्या 74 रही। इसके अलावा 36 छात्र ऐसे भी रहे हैं, जिनके अंकों में पुनर्मूल्यांकन के बाद वृद्धि तो हुई, लेकिन नतीजों में बदलाव नहीं हुआ।

बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्रों के परिणाम भी पुनर्मूल्यांकन के बाद बदले। हालांकि इनकी संख्या प्रथम वर्ष की तुलना में कम रही बीकॉम द्वितीय वर्ष के 2 छात्र फेल से पास, 9 छात्र पूरक से पास तथा एक छात्र फेल से पूरक की श्रेणी में आ गए हैं। वहीं 7 छात्रों के अंकों में तो वृद्धि हुई, परंतु परिणाम अपरिवर्तित रहे। बीकॉम के साथ बीएससी और बीए में भी छात्रों के नतीजे बदले हैं। सभी के नतीजे रविवि ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।

एमएससी कैमेस्ट्री में 45 फीसदी फेल

रविवि ने कुछ सेमेस्टर कक्षाओं के नतीजे भी बुधवार को जारी किए। एमएससी कैमेस्ट्री की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 451 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 252 उत्तीर्ण तथा 26 फेल रहे। एटीकेटी श्रेणी में 172 छात्रों को रखा गया है। परिणाम 55.88 प्रतिशत रहे। एमएससी बायो कैमेस्ट्री चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में सिर्फ 12 छात्र शामिल हुए। इनमें से 10 पास व एक एटीकेटी श्रेणी में रहे। एक छात्र के परिणाम रोके गए हैं। एमएससी बायो साइंस की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 13 छात्र शामिल हुए। इनमें से 76.92 प्रतिशत अर्थात 10 छात्र ही उत्तीर्ण रहे।

ऐसे रहे परिणाम

■ बीकॉम प्रथम वर्ष : फेल से पास- 35, फेल से पूरक-74, पूरक से पास-124

■ बीकॉम द्वितीय वर्ष पूरक से पास-9, फेल से पास-2, फेल से पूरक-1

■ बीएससी द्वितीय वर्ष : फेल से पास-7, फेल से पूरक-22, पूरक से पास- 16, पास से पूरक-1

■ बीसीए प्रथम वर्ष पूरक से पास- 31

■ बीए द्वितीय वर्ष : फेल से पूरक - 4, पूरक से पास-9, पास से पूरक-1, पूरक से फेल-1

Tags

Next Story