छत्तीसगढ़ में शिक्षा का हाल : 10 सालों से 1 शिक्षक के भरोसे मीडिल स्कूल, सड़क पर उतरे राजनांदगांव के बच्चे

छत्तीसगढ़ में शिक्षा का हाल : 10 सालों से 1 शिक्षक के भरोसे मीडिल स्कूल, सड़क पर उतरे राजनांदगांव के बच्चे
X
छत्तीसगढ़ में शिक्षा के अधिकार कानून के क्रियान्वयन की स्थिति समझने के लिए आज राजनांदगांव जिले के बागनदी इलाके में जो कुछ हुआ, उसे भी जानना चाहिए। हुआ यूं है कि मीडिल स्कूल में शिक्षकों की मांग को लेकर स्कूली बच्चों को नेशनल हाइवे पर सड़क जाम करना पड़ा। पढ़िए खबर और देखिए मौके का वीडियो-

डोंगरगढ़ (राजनांदगांव)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत बागनदी के ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने मीडिल स्कूल में शिक्षकों की मांग को लेकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। घंटो तक पुलिस और स्थानीय अधिकारियों की समझाइश पर ग्रामीणों और स्कूली बच्चों का कोई असर नहीं पड़ा। वे डंटे रहे।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बागनदी की मीडिल स्कूल पिछले 10 सालों से 1 ही शिक्षक के भरोसे चल रहा है। समझा जा सकता है कि वहां पढ़ाई स्तर का कैसा होगा। ग्रामीणों की पूरी बात सुनने और सड़क पर बैठे बच्चों को देखने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम अरूण कुमार ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द उनकी समस्याएं निराकृत कर ली जाएंगी। काफी देर के मान-मनौव्वल के बाद ग्रामीण और बच्चे माने और सड़क से हटे, तब कहीं जाकर स्थिति सामान्य हुई। देखिए वीडियो-

Tags

Next Story