Education : 23 साल बाद बदले गए नियम, स्कूलों की जरूरत खत्म...ओपन स्टूडेंट खुद भर सकेंगे फॉर्म

रायपुर। राज्य ओपन बोर्ड (State Open Board) द्वारा परीक्षा फॉर्म (examination form)संबंधित नियमों में बदलाव किया गया है। ओपन बोर्ड (Open Board)की परीक्षा में शामिल होने के लिए अब छात्रों को स्कूलों (schools)में आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। छात्र सीधे ओपन बोर्ड की वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं। राज्य बनने के बाद पहली बार छात्रों को य यह सुविधा दी जा रही है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 से यह व्यवस्था लागू की जा रही है। अब तक छात्रों (Students)को राज्य ओपन बोर्ड द्वारा तय किए गए स्कूलों में जाकर आवेदन करना होता था।
छात्रों द्वारा दिए गए आवेदन की ऑनलाइन एंट्री स्कूलों द्वारा की जाती थी। अब छात्रों के लिए ओपन स्कूल की वेबसाइट में पोर्टल तैयार किया गया है। छात्र इसमें सीधे जाकर आवेदन कर सकते हैं तथा परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। पांच चरणों में यह प्रक्रिया होगी। छात्रों को अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके यूजर आईडी बनाना होगा। हालांकि छात्रों को इसकी एक प्रति अध्ययन केंद्र में जमा करनी होगी, जहां आवेदन व संलग्न दस्तावेजों की जांच कर परीक्षा फॉर्म को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किए जाएंगे।
सीमित हैं अध्ययन केंद्र
बोर्ड द्वारा ओपन स्कूल की परीक्षाओं के लिए अध्ययन केंद्र के रूप में स्कूलों का चयन किया जाता है। छात्रों को आवेदन इन्हीं स्कूलों में करने होते हैं। प्रायोगिक खबर व सैद्धांतिक परीक्षाएं भी इन्हीं स्कूलों में होती हैं। इन अध्ययन केंद्रों की संख्या सीमित है। प्रत्येक जिले में 2 से 3 अध्ययन केंद्र ही होते हैं। इसलिए आवेदन करने के लिए छात्रों को लंबी दूरी तय करने के साथ कतार में भी लगना पड़ता था। नई व्यवस्था से अब इन समस्याओं से राहत मिलेगी।
10वीं-12वीं दोनों के लिए
ओपन स्कूल ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी दोनों ही कक्षाओं के लिए यह व्यवस्था की है। गौरतलब है कि ओपन स्कूल की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जा रही हैं। छात्र पूरे वर्ष इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक से अधिक छात्र इसमें शामिल हो सकें तथा उन्हें बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS