Education : दोनों विषय में फेल हुए छात्र तो भी मिलेगा पूरक दिलाने का दोबारा मौका, मार्च में होंगे पर्चे

- मूल्यांकन लगभग पूर्ण, रविवि ने प्रारंभ किए पूरक परीक्षाओं के नतीजे जारी करना
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विवि (Pt. Ravi Shankar Shukla University)द्वारा पूरक परीक्षाओं (supplementary examinations) के परिणाम जारी किए जाने शुरू कर दिए गए हैं। इस बार दो विषयों में फेल छात्रों को भी पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के अलावा कुछ छात्र एक विषय में तथा कुछ छात्र फिर से दोनों ही विषय में फेल हो गए हैं। इन छात्रों को फिर से पूरक परीक्षा दिलाने का मौका मिलेगा। मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं (examination)के साथ ही इन छात्रों की पूरक परीक्षाएं ली जाएंगी।
रविवि द्वारा गुरूवार को जारी की गई पूरक परीक्षाओं के नतीजे विशेष अच्छे नहीं रहे हैं। बीकॉम तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षा में 1 हजार 132 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 731 छात्र उत्तीर्ण रहे हैं। दोनों विषयों में फेल रहने वाले छात्रों की संख्या 57 रही तथा 344 छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण रहे। इस तरह से 64.58 प्रतिशत छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं। बीसीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल 390 में से 205 पास रहे। शेष 185 छात्र एक विषय में ही फेल हुए हैं। उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 52.56 प्रतिशत रहा है।
पहले भी यह व्यवस्था
बीते शैक्षणिक सत्रों में जब छात्रों को मात्र एक विषय में ही पूरक की पात्रता होती थी, उस दौरान भी फेल होने पर छात्रों को एक और मौका दिया जाता था। दो विषयों में फेल छात्रों को पूरक की पात्रता दिए जाने पर भी यही नियम लागू किया गया है। सामान्यतः मार्च- अप्रैल में होने वाली परीक्षाओं के बाद जून अंत तक परिणाम जारी कर दिए जाते रहे हैं। इसमें पूरक आने वाले छात्रों की परीक्षा सितंबर अंत तक आयोजित की जाती रही है। इसमें भी उत्तीर्ण नहीं हो सकने वाले छात्रों की पूरक परीक्षा अगले सत्र में मार्च-अप्रैल में होने वाली वार्षिक परीक्षा के दौरान होती है। इस वर्ष भी यही व्यवस्था अपनाई जाएगी। हालांकि अध्यादेश में बदलाव के कारण पूरक परीक्षाओं में इस वर्ष विलंब हुआ है।
अंतिम अवसर
रविवि के मीडिया प्रभारी प्रो. राजीव चौधरी ने बताया कि, एक अथवा दोनों ही विषय में फेल छात्र अगले वर्ष मार्च में फिर से पूरक परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। इसमें भी यदि वे फेल हो जाते हैं तो उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें सभी विषयों की परीक्षा दिलानी होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS