Education : नए आत्मानंद स्कूल में नहीं होगी तिमाही परीक्षाएं, क्योंकि छात्र जहां से आएंगे वहां दिला चुके पर्चे

Education  :  नए आत्मानंद स्कूल में नहीं होगी तिमाही परीक्षाएं, क्योंकि छात्र जहां से आएंगे वहां दिला चुके पर्चे
X
प्रदेश में 24 नए स्वामी आत्मानंद विद्यालय (Swami Atmanand Vidyalaya)हैं, वहां तिमाही परीक्षाएं दिला चुके हैं। इसके खोले जा रहे हैं। इनमें से 5 रायपुर में हैं। सत्र प्रारंभ होने के तीन माह बाद ये स्कूल खुल रहे हैं, ऐसे में बच्चे जहां अध्ययनरत थे और वहां जितनी पढ़ाई वे कर चुके हैं, उससे आगे अध्यापन यहां कराया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। जिले में नए खुले आत्मानंद विद्यालयों में तिमाही परीक्षाएं नहीं होंगी। जिले के स्कूलों में सितंबर अंत तक तिमाही परीक्षाएं पूर्ण की जा चुकी हैं। ऐसे में छात्र जिन विद्यालयों में अध्ययनरत कारण नए स्कूल (school) में आने पर तिमाही परीक्षाएं (examinations) नहीं ली जाएंगी। छात्र सीधे छमाही परीक्षाएं दिलाएंगे। पढ़ाई भी तिमाही परीक्षा के सिलेबस से आगे होगी। गौरतलब है कि, प्रदेश में 24 नए स्वामी आत्मानंद विद्यालय (Swami Atmanand Vidyalaya)हैं, वहां तिमाही परीक्षाएं दिला चुके हैं। इसके खोले जा रहे हैं। इनमें से 5 रायपुर में हैं। सत्र प्रारंभ होने के तीन माह बाद ये स्कूल खुल रहे हैं, ऐसे में बच्चे जहां अध्ययनरत थे और वहां जितनी पढ़ाई वे कर चुके हैं, उससे आगे अध्यापन यहां कराया जाएगा। इन स्कूलों में प्रवेश के लिए 4 अक्टूबर से पोर्टल खोल दिए जाएंगे

छात्र 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में यहां पढ़ाई प्रारंभ कर दी जाएगी। इन स्कूलों में रिक्त व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक और सहायक ग्रेड-3 के 71 पदों के लिए आवेदन 27 सितंबर से प्रारंभ हो चुके हैं। आवेदन के लिए 4 अक्टूबर तक का समय दिया गया है।

इन स्कूलों में शुरू होंगे दाखिले

पं. गिरिजा शंकर मिश्र विद्यालय रायपुरा, शशिबाला नगर निगम कन्या शाला गुढ़ियारी, काशीराम शर्मा शाउमावि भनपुरी, माधवराव स्प्रे तथा शाउमावि त्रिमूर्ति नगर को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना में शामिल किया गया है। यहां पहली से बारहवीं कक्षा तक 60-60 सीटों पर मौजूदा सत्र से प्रवेश दिए जाएंगे।

पहले से ही अध्ययनरत

रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने बताया कि ,जो छात्र नए स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में दाखिला लेंगे, वे पहले से ही कहीं ना कहीं अध्ययनरत होंगे। उनकी तिमाही परीक्षाएं वहां ली जा चुकी होंगी। यदि नहीं ली गई है, तब ही परीक्षाएं हम लेंगे।

लौटानी होगी फीस

यदि छात्र प्राइवेट स्कूल से यहां प्रवेश लेता है तो प्राइवेट स्कूलों को छात्रों की फीस लौटानी होगी। स्कूल सिर्फ जुलाई से सितंबर माह तक तीन माह की फीस ही ले सकेंगे। अधिकतर निजी स्कूलों द्वारा सत्र की शुरुआत में ही पूरे वर्ष की फीस ले ली जाती है। इसके अलावा कोई छात्र नए स्वामी आत्मानंद विद्यालय में दाखिला लेना चाहता है, तो स्कूलों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र भी प्रदान करना होगा। ऐसा ना किए जाने की स्थिति में स्कूलों द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आवश्यकता होने पर जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा पृथक रूप से इस संदर्भ में आदेश जारी किए जाएंगे।

Tags

Next Story