सीएम की अपील का असर : किसानों ने किया पैरादान, दान में मिले पैरे से गौठानों में होगी चारे की व्यवस्था

सीएम की अपील का असर : किसानों ने किया पैरादान, दान में मिले पैरे से गौठानों में होगी चारे की व्यवस्था
X

पलारी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक अपील पर हजारों किसानों ने पैरा दान के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। गांवों में पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सुराजी गांव योजना के तहत गौठान बनाए गए हैं। राज्य सरकार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित सुराजी गांव योजना के अंतर्गत गांव-गांव में संचालित गौठान को अब जिले के किसान अपना समझ रहे हैं।

किसानों ने किया पैरादान

दरअसल, जिला कांग्रेस महामंत्री गोपी साहू कि मार्गदर्शन में पलारी विकासखण्ड के ग्राम ओड़न, रोन्हांसी, दातान, कोसमंडी और आस-पास के दस से पन्द्रह गांवों के किसानों ने गौ-सेवा के लिए कई ट्रेक्टर पैरा दान किया। उल्लेखनीय है कि गौठानों में लावारिस पशुओं को रखा जाता है। उनके लिए बरसात के मौसम में चारा-पानी की व्यवस्था अति आवश्यक होता है। इसके लिए जिला कांग्रेस महामंत्री गोपी साहू कि मार्गदर्शन में ग्रामीणों ने गौठान में पैरादान किया गया है।

Tags

Next Story