खबर का असर : बेड़ियों में जकड़े घूम रहे विक्षिप्त अधेड़ को मिला सहारा, पहुंचा अस्पताल...

पेंड्रा। पेंड्रा- मरवाही के मुख्य मार्ग में बेड़ियों में जकड़े घूम रहे व्यक्ति को अब सहारा मिल गया है। हरीभूमि में खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य अमला हरकत में आई। व्यक्ति को बेड़ियों से आजाद कर मानसिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, यह अधेड़ मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा था, जो पेंड्रा से मरवाही को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग पर पिछले दो दिनों से घूम रहा था। जिसके पैरों और एक हाँथ में बेड़िया लगी हुई हैं। यह व्यक्ति कहाँ से आया और कौन है। इसके बारे में किसी को कोई जानकारी तो नही थी। लेकिन किसी मानसिक रोगी को इस तरह से बेड़ियों से जकड़कर छोड़ देना भी सही नहीं लगा। इस खबर को गंभीरता से लेते हुए जिले की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए थे पता चला कि वह व्यक्ति सिलपहरी का रहने वाला बेनसिंह है जो मानसिक विक्षिप्त था। मरवाही सीईओ और मरवाही बीएमओ ने तत्काल बेनसिंह को मानसिक चिकित्सालय बिलासपुर में भर्ती कराया है और उसका उपचार शुरू हो गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS