हरिभूमि डाट काम की खबर का असर: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती शुरू

कुश अग्रवाल/ पलारी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की यातायात पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मालवाहक वाहनों में सवारी भरकर ले जाने वाले वाहनों पर किया गया विशेष रूप से कार्यवाही की गई है। साथ ही डस्ट भरे भारी वाहनों पर भी कार्रवाई की गई जो बिना तिरपाल बिछाए लापरवाही पूर्वक परिवहन करते पाए गए।
नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना
अब तक कुल 10 वाहनों पर किया गया कार्यवाही हुई है। कार्यवाही में यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों से ₹15,800 जुर्माना भी वसूल किया गया गया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।
सुरक्षा के लिए जरूरी है कार्रवाई
बार-बार समझाइस के बाद भी लोग मालवाहक वाहनों से अपनी जान जोखिम में डालकर परिवहन करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में आमजनों की जान-माल की सुरक्षा के लिए, यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही बहुत जरूरी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS