खबर का असर : खाद्य मंत्री के पूर्व निजी सचिव और उनके परिवार के नाम शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा मामले में पटवारी निलंबित

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली/सेदम। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली ब्लॉक में शासकीय भूमि का पट्टा जारी करने का मामला सामने आते ही राजस्व विभाग में खलबली मच गई। हरिभूमि में खबर प्रकाशित होने के बाद खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। वहीं पटवारी कंचन राम पैंकरा को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
तहसीलदार जांच के लिए पहुंचे भटको
सीतापुर एसडीएम रवि राही के मार्गदर्शन में बतौली तहसीलदार के संग चार सदस्यीय टीम जांच के लिए ग्राम पंचायत भटको पहुंचे। यहां सैकड़ों ग्रामीणों के समक्ष तहसीलदार ईश्वर चंद्र यादव, आरआई और पटवारी की ओर से सरपंच की अगुवाई में ग्रामीणों के संग दिए गए आवेदन के ऑफलाइन और ऑनलाइन दस्तावेजों की जांच की गई।इसमें बहुत विभिन्नता पाई गई। फिलहाल जांच पूरी करने के लिए एक हफ्ता का समय लिया गया है। इसमें खाद्य मंत्री के पूर्व निज सचिव भूपेन्द्र यादव, हेमंत यादव, रामानंद यादव, सुशील तिग्गा और कुंजन टोप्पो के नाम से राजस्व विभाग की ओर से लगभग 50 एकड़ भूमि का फर्जी पट्टा बना ऋण पुस्तिका जारी किया गया है। इसकी सभी पहलुओं का सूक्ष्मता से जांच किया जाएगा।
एक हफ्ता के भीतर जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी
वहीं ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम भटको के शासकीय खसरा नंबर 1290 से लेकर 16 सौ तक भूमि की बारीकी से जांच किया जाए और फर्जी पट्टे को निरस्त कर भूमि का सीमांकन किया जाए। इस संबंध में तहसीलदार ईश्वर चंद्र यादव ने बताया कि खाद्य मंत्री और कलेक्टर के निर्देशानुसार चार सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच के लिए भटको गए थे। इसमें सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर एक हफ्ता के भीतर जांच रिपोर्ट तैयार किया जाएगा और आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS