खबर का असर : खेल मैदान बचाने स्कूली बच्चों की मुहिम लाई रंग, व्यावसायिक कांप्लेक्स का आबंटन निरस्त

खबर का असर : खेल मैदान बचाने स्कूली बच्चों की मुहिम लाई रंग, व्यावसायिक कांप्लेक्स का आबंटन निरस्त
X
हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. खेल मैदान बचाने स्कूली बच्चों की मुहिम रंग लाई है. खेल मैदान में बने व्यावसायिक कांप्लेक्स का आबंटन निरस्त कर दिया गया है. व्यावसायिक कांप्लेक्स के आबंटन का निरस्तीकरण के बाद स्कूली बच्चों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया है. कांप्लेक्स हटाने बच्चों ने प्रशासन को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है. एक हफ्ते के भीतर कांप्लेक्स नहीं हटाने पर बच्चों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

बिलाईगढ़. हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. खेल मैदान बचाने स्कूली बच्चों की मुहिम रंग लाई है. खेल मैदान में बने व्यावसायिक कांप्लेक्स का आबंटन निरस्त कर दिया गया है. हरिभूमि डॉट कॉम ने मामले को प्रमुखता से प्रकाशित और प्रसारित किया था.

व्यावसायिक कांप्लेक्स के आबंटन का निरस्तीकरण के बाद स्कूली बच्चों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया है. कांप्लेक्स हटाने बच्चों ने प्रशासन को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है. एक हफ्ते के भीतर कांप्लेक्स नहीं हटाने पर बच्चों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

लंबी बैठक के बाद स्थानीय प्रशासन पालकगण एवं विभिन्न संगठन और बच्चों में चक्काजाम समाप्त करने सहमति बनी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामला कमिश्नर न्यायालय में लंबित है. कमिश्नर न्यायालय से फैसला आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि खेल मैदान बचाने बच्चों ने ऐसी जिद पाल ली थी कि जिद के आगे अफसर भी परेशान हो गए थे. खेल मैदान से कॉम्प्लेक्स हटाने स्कूली बच्चों ने 16 दिसंबर को दिनभर सड़क की लड़ाई लड़ी. चक्काजाम कर भूखे-प्यासे दिनभर सड़क पर डटे रहे. इस बीच कई अफसरों ने बच्चों को समझाने की कोशिश की. बच्चे हैं कि किसी की भी नहीं सुन रहे थे. सभी बच्चों के जुबां पर एक ही रट था- सीएमओ हटाओ-खेल मैदान बचाओ. स्कूली बच्चे 16 दिसंबर को दिनभर को प्रदर्शन के बाद रात अलाव जलाकर बिता दिए.

आपको बता दें कि प्रेम भुवन प्रताप सिंह स्कूल के बच्चों ने नगर पंचायत भटगांव के गिरवानी पहुंच मार्ग में चक्का जाम कर दिया था. छात्र-छात्राओं ने गिधौरी से सरसींवा पहुंच मार्ग में चक्का जाम कर मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया था. ये सभी स्टूडेंट स्कूल खेल मैदान में कांप्लेक्स को हटाने की मांग कर रहे थे. इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के हुजूम को संभालने और उनकी सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे.

Tags

Next Story