घर पर होगी ईद की नमाज, सुरक्षा के लिए शहर में 700 पुलिस जवान रहेंगे तैनात

कोरोना महामारी को लेकर जिलेभर में 9 अप्रैल से लागू लाॅकडाउन में इस बार ईद की नमाज मस्जिदों में नहीं होगी। रमजान के पाक महीने में मस्जिदों में जुमे की नमाज अता नहीं की जाएगी। ईद के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सभी इलाकों में करीब 700 जवानों की निगाह रहेगी। बेवजह घूमने वालों की चेकिंग पाइंट पर जांच भी की जाएगी। वहीं मुस्लिम समाज प्रमुखों ने भी इस बार ईद की नमाज घर पर ही अता करने की अपील की है। त्योहार का जश्न भी अपने घर की दहलीज के भीतर ही मनाया जाएगा।
भीड़ का अंदेशा, इसलिए लिया निर्णय
कोरोना महामारी को लेकर जिलेभर में धारा 144 लागू है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। मस्जिदों में नमाज अता करने पर प्रत्येक जगह अच्छी-खासी भीड़ इकट्ठा होने का अंदेशा था। साथ ही कोरोना से बचाव और शासन के नियमों की अवहेलना का अंदेशा था। इसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने ईद और जुमे की नमाज घर पर ही अता करने की अपील की है।
घर पर करें नमाज अता
मौलाना शहजादे काजी ए छत्तीसगढ़ अशरफ मियां का कहना है कि सरकार के नियमों का पालन करना शरीयत पर अमल करना है। हम किसी भी सूरत में कोरोना महामारी के चलते मस्जिद में नमाजे खौफ न अता करें बल्कि घर पर रहकर ही ईद की नमाज अता करें ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और इबादत भी हो जाए।
सुरक्षा इंतजाम पुख्ता
अफसरों के मुताबिक ईद के दिन 700 जवानों को तैनात करने के साथ करीब 150 पाइंट पर बेरिकेड्स लगाकर चेकिंग की जाएगी। शहर से नवा रायपुर तक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। संबंधित थानों की पेट्रोलिंग, पीसीआर और डॉयल-112 के वाहनों पर जवान मुस्तैद रहेंगे।
जवान मुस्तैद
शहर में ईद के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए थानों के बल के अलावा करीब 700 पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS