बुजुर्ग महिला को मारी गोली : 4 युवक घर पहुंचे, मांगी शराब, मना किया तो कनपटी पर उतार दी गोली और कमरे में धकेलकर भाग निकले...

जशपुर। जशपुर से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। यहां 4 बदमाशों ने शराब नहीं देने पर बुजुर्ग महिला की कनपटी पर गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। बदमाश महिला के घर पहुंचे फिर उससे शराब की मांग की नहीं देने पर गुस्साएं युवकों ने मारकर वहां से रफूचक्कर हो गए। मामला आरा चौकी इलाके का है। महिला बांकीटोली निवासी जिसका नाम भिनसो बाई बताया जा रहा है।
शराब नहीं देने पर किया फायर
महिला के कोई भी बच्चे नहीं हैं। वह कुछ दिनों से अपने मायके डभनीपानी हाकुकोना गई हुई थी। बताया जाता है कि रविवार की शाम करीब 7 बजे 4 लोग उसके घर पहुंचे, और दरवाजा खटखटाया महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला तो युवकों ने महिला से शराब मांगी। शराब की मांग करने पर महिला ने जब मना किया तो उनमें से एक युवक ने कट्टा निकाला और फायर कर दिया।
गोली मारकर कमरे में धकेला
बदमाशों ने गोली मारने के बाद महिला को कमरे में अंदर धकेल दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन पहुंचे तो चारों बदमाश भाग निकले। मौके पर पहुंचे परिजनों ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी। महिला के भतीजे ने FIR दर्ज करवाई है। वहीं टोनही के शक में भी हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी किसी तरह पुष्टि नहीं हो पाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS