कोरिया में चुनाव बहिष्कार : सर्वदलीय मंच ने कहा- सीएम का वीडियो पहले दिखाइए, फिर आगे सोचेंगे…कलेक्टोरेट में हंगामे का माहौल

कोरिया। कोरिया जिले में नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार की स्थिति अभी भी कायम है। खड़गवां ब्लॉक को कोरिया से हटाकर नए जिले मनेन्द्रगढ़ जिले में शामिल किए जाने के फैसले का विरोध कोरिया में इस स्तर पर है कि सभी प्रमुख राजनैतिक दलों और कोरिया बचाओ मंच ने नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार का ही ऐलान कर दिया है।
कोरिया से मिल रही जानकारी के अनुसार, नामांकन भरने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर है, लेकिन आज 2 दिसंबर तक एक भी नामांकन फॉर्म नहीं लिए गए हैं। कांग्रेस, भाजपा और गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी समेत इलाके की सभी प्रमुख पार्टियों ने कोरिया बचाओ मंच की मांग का समर्थन करते हुए ऐलान कर दिया है कि जब तक खड़गवां विकासखंड को वापस कोरिया जिले में शामिल नहीं किया जाएगा, तब तक वे चुनाव बहिष्कार के अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे। इस बीच यह खबर भी आई कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वस्त किया है कि खड़गवां को लेकर जनभावनाओं के अनुरूप की निर्णय लिया जाएगा, इसलिए चुनाव में हिस्सा लेना चाहिए। कोरिया कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने सीएम द्वारा दिए गए इस आश्वासन की जानकारी बाकी नेताओं और दूसरे राजनैतिक दलों को भी दी, लेकिन इसके बावजूद कोरिया में बात बनती हुई नहीं दिख रही है। ताजा जानकारी मिल रही है कि कई राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एकजुट होकर कलेक्टोरेट में मौजूद हैं। वे मांग कर रहे हैं कि सीएम ने जो कुछ कहा, उसका वीडियो दिखाया जाए, तब वे चुनाव बहिष्कार संबंधी अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे, अन्यथा बहिष्कार तो होगा ही। बहिष्कार करने वाले प्रतिनिधियों का कहना है कि सीएम के आश्वासन को सुनने और देखने के बाद देखा जाएगा कि वह आश्वासन विश्वसनीय होगा, तो बहिष्कार का फैसले को बदलते हुए चुनाव में हिस्सा लेंगे, अगर कमजोर आश्वासन होगा तो बहिष्कार के फैसले को कतई नहीं बदला जाएगा। आपको यहां यह बताना जरूरी है कि यह विवाद आज का नहीं है। इस विवाद को पहले ही काफी दबाने की कोशिशें हो चुकी हैं। दबाने की बजाय से इसे निराकृत कर लिया जाता, तो संभवत: ऐन चुनाव के पहले ऐसी नौबत नहीं आती। सूत्रों ने बताया कि मंत्री टीएस सिंहदेव को इस जिले का चुनाव प्रभारी बनाया जाना था, लेकिन उन्हें पता था कि यह मुद्दा चुनाव के समय तूल पकड़ सकता है, संभवत: इसीलिए उन्होंने चुनाव प्रभारी बनने से इनकार कर दिया था। बहरहाल, कोरिया के कलेक्टोरेट परिसर में इस समय चल क्या रहा है, देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS