गुजरात में थमा चुनाव प्रचार, आज से भानुप्रतापपुर में मोर्चा संभालेंगे सीएम

गुजरात में थमा चुनाव प्रचार, आज से भानुप्रतापपुर में मोर्चा संभालेंगे सीएम
X

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले तीन दिनों से गुजरात चुनाव में पहले चरण के प्रचार में जुटे रहे। वहां मंगलवार को प्रचार थम गया। अब वे प्रदेश में हो रहे भानुप्रतापपुर उपचुनाव का मोर्चा संभालेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नामांकन दाखिले के अंतिम दिन कांकेर में एक बड़ी सभा को संबोधित किया था। अब वे भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बताया जाता है कि यहां पर मुख्यमंत्री की बुधवार 30 नवंबर, 1 और 3 दिसंबर को जनसभा और रोड शो की योजना कांग्रेस ने बनाई है। अंतिम चार दिनों में यहां पर राजनीतिक दलों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। निर्वाचन आयोग ने प्रचार के अंतिम समय में प्रत्याशियों के व्यय और अन्य मामलों को देखने पर्यवेक्षकों को सक्रिय कर दिया है।

भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अब धुआंधार प्रचार करने बुधवार से अपने स्टार प्रचारकों को उतारने जा रही है। प्रदेश के मंत्री और विधायक भी 3 दिसंबर तक भानुप्रतापपुर में डेरा डालेंगे। अभी तक यहां स्थानीय नेताओं के भरोसे प्रचार चल रहा था। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 दिन तक यहां पर धुआंधार प्रचार कर 8 चुनावी सभाओं और आधा दर्जन रोड शो में शामिल होंगे। 30 नवंबर को कोडेकुर्सी, भानुप्रतापपुर, पुरी और टंहकापार में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। 1 दिसंबर को दुर्गूकोंदल और चारामा में जनसभा के बाद रोड शो में भी शामिल होंगे। प्रचार के अंतिम 3 दिसंबर को कोरर और लखनपुरी में सभा को संबोधित करेंगे। आदिवासी समाज ने यहां पर कांग्रेस के विरोध में प्रत्याशी उतारा है, साथ ही आरक्षण में कटौती और यहां के आदिवासियों को पेसा कानून का लाभ सही ढंग से न दिलाने को लेकर मोर्चा खोल दिया है। यहां त्रिकोणीय मुकाबले को देखते हुए नई रणनीति के तहत प्रचार किया जा रहा है।

चुनाव अभियान समिति में तीन मंत्री

कांग्रेस चुनाव चुनाव अभियान समिति में तीन मंत्रियों कवासी लखमा, अमरजीत भगत और अनिला भेंडिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है। समिति ने भानुप्रतापपुर के दो बड़े ब्लॉक चारामा और कोरर में मुख्यमंत्री की सभा और रोड शो को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के गुजरात और हिमाचल चुनाव में व्यस्त होने के कारण उनका कार्यक्रम तय नहीं हो पाया था। चुनाव अभियान समिति ने सभी स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय किए हैं।

संगठन के नेता भी होंगे शामिल

प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का और चंदन यादव 30 नवंबर को यहां चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे। वहीं प्रदेश सरकार के सभी मंत्री यहां पर 30 नवंबर से ही कई जगहों पर मुख्यमंत्री के साथ प्रचार में शामिल होंगे। आदिवासी वर्ग के मंत्रियों को अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं संगठन की ओर से पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम यहां पर लगातार नुक्कड़ सभा लेकर मतदाताओं से संपर्क बनाए हुए हैं।

Tags

Next Story