CG Election : चुनाव आयोग के 3 बार नोटिस भेजने के बाद भी केंद्रीय मंत्री रेणुका ने नहीं दिया जवाब...अब FIR दर्ज...

CG Election : चुनाव आयोग के 3 बार नोटिस भेजने के बाद भी केंद्रीय मंत्री रेणुका ने नहीं दिया जवाब...अब FIR दर्ज...
X

रविकांत सिंह/कोरिया- भरतपुर-सोनहत की बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह (Renuka Singh) के खिलाफ 3 बार मामला दर्ज किया गया है और आचार सहिंता का उल्लंघन करने की वजह से नोटिस भी जारी किया गया है। उनसे कहा गया था की वो इस नोटिस का जल्द से जल्द जवाब दें, लेकिन निर्वाचन आयोग के 3 बार नोटिस भेजने के बाद एक का भी जवाब उनकी तरफ से नहीं दिया गया। जिसके बाद उनके खिलाफ सोनहत थाने में धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, रेणुका सिंह को कोरिया जिले में पहला नोटिस और एमसीबी जिले में दो नोटिस भेजा गया था। रेणुका को एक गलत बयान के चलते भी नोटिस दिया गया था, जिसमें वो कहती हुई नजर आई थी कि ‘मैं वो नेता हूं...जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूं’।




Tags

Next Story