स्कूल में फैला करंट : लोहे के दरवाजे पर दौड़ रहा था करंट, चपेट में आकर 5 बच्चे बेहोश, प्रिंसिपल मेडम को आईं गंभीर चोटें...

स्कूल में फैला करंट : लोहे के दरवाजे पर दौड़ रहा था करंट, चपेट में आकर 5 बच्चे बेहोश, प्रिंसिपल मेडम को आईं गंभीर चोटें...
X

संतोष कश्यप-अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja)क्षेत्र से एक बड़ी खबर आई है। यहां एक स्कूल (school)में प्रिंसिपल सहित एक दर्जन से ज्यादा बच्चे करंट की चपेट में आ गए हैं। बिजली विभाग (electricity department)की लापरवाही के कारण प्रिंसिपल और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को गंभीर करंट लगा है।

बताया जा रहा है कि, करंट की चपेट में आने से 5 बच्चे बेहोश हो गए। उनके हाथो में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं सबसे ज्यादा चोटें प्रिंसिपल मेडम को आई हैं। जिन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, एक माह पूर्व से स्कूल में मीटर लगाने और बिजली वायरिंग का काम बिजली विभाग की ओर से किया गया। कई स्थानों पर तार खुले छोड़ दिए गए हैं, जिसकी वजह से लोहे के दरवाजे पर करंट आ गया। यह पूरा वाकया अम्बिकापुर शहर से लगे रिखीमुंडा गांव के प्राइमरी स्कूल का है।



Tags

Next Story