पेंड्रा में बिजली बंद : घंटों बिजली नहीं आने पर उपभोक्ता व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए करने लगे शिकायत, टावेल पहनकर ही सुधारने पहुंचा कर्मचारी

आकाश पवार- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में पिछले कई घंटों से बिजली बंद है। जिले के पेंड्रा नगर में कई घंटे से बिजली नहीं है। बिजली न आने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग बिजली विभाग को लगातार फोन लगा रहे हैं। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। वहीं पेंड्रा सब स्टेशन में सुबह 8 बजे के लगभग फॉल्ट आया जिसके कारण पेंड्रा सब स्टेशन से संचालित होने वाली बिजली सप्लाई बंद है।
व्हाट्सएप ग्रुप में लोगों ने बताई अपनी समस्या
दरसअल, सुबह का वक्त लाइट बंद होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिजली विभाग के द्वारा पेंड्रा बिजली उपभोक्ता नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें पेंड्रा के नागरिकों को बिजली बंद होने पर अपनी समस्या बताने पर विभाग इस पर तुरंत संज्ञान लेता है। जैसे ही पेंड्रा नगर की बिजली बंद हुई लोगों ने इस ग्रुप में अपनी समस्या लिखना शुरू किया। ग्रुप के माध्यम से ही विभाग को पता चला कि सुराजी भर्रा कॉलोनी में लगे ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आया है। लोग इस ग्रुप में बिजली बंद होने वाली समस्याओं को लिखना शुरू किया। एक व्यक्ति ने लिखा कि यह पानी आने का समय है। बिजली बंद होने से समस्या हो रही है, तो वही दूसरे व्यक्ति ने लिखा कि यह बच्चों के स्कूल जाने का समय है। लाइट ना होने की वजह से परेशानी हो रही है। तो किसी ने बताया की उसके घर में शादी है। जल्द से जल्द बिजली को शुरू किया जाए।
टॉवल पहन कर ही बिजली ठीक करने पहुंचे कर्मचारी
बिजली बंद होने की सूचना लोगों ने जैसे ही व्हाट्सएप ग्रुप में डाला इसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप से सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारियों को तत्काल सुधार कार्य करने का आदेश दिया। ऐसे में एक कर्मचारी टॉवल पहन कर ही बिजली सुधार कार्य करने पहुंच गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों में से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। और यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
बता दें कि, पेंड्रा सब स्टेशन में ही विभाग के कर्मचारियों के रहने के लिए क्वार्टर बने हुए हैं। ऐसे में जब बिजली दुरुस्त करने का फरमान आया तो कर्मचारी जल्दबाजी में पेंट पहनना ही भूल गया और टॉवल लपेट कर ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने पहुंच गया। ऐसे में सोशल मीडिया में कर्मचारी का टॉवल पहनकर आना चर्चा का विषय बन गया।


© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS