हाथी ने अधेड़ को कुचला : मौके पर मौत, फिर गढ़चिरौली की ओर आगे निकला दंतैल

हाथी ने अधेड़ को कुचला : मौके पर मौत, फिर गढ़चिरौली की ओर आगे निकला दंतैल
X
30 लोगों का समूह समीप के ही गांव परसघाट शादी समारोह में रविवार को खाना बनाने पहुंचा हुआ था। कल रात 10-11 बजे के बीच तीन-चार लोग...पढ़िए पूरी खबर...

एनिश पुरी गोस्वामी/मोहला। छत्तीसगढ़ के नए जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में दंतैल हाथी ने एक अधेड़ को कुचल कर मार डाला है। घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार सुबह शासन-प्रशासन की टीम मृतक के परिवार तक पहुंची। दरअसल, 11 अगस्त 2022 को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के भैंस बोर्ड में दो ग्रामीणों को 20 से 25 जंगली हाथियों के एक बड़े झुंड की ओर से दर्दनाम मौत देने के बाद इस अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में निवासरत ग्रामीण और प्रशासनिक अमला यहां से महाराष्ट्र कुच किए हुए हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए थे। इसी बीच रविवार को अचानक बालोद की तरफ से यहां पहुंचे एक वयस्क दंतैल हाथी ने मोहला विकासखंड के पांडरवानी निवासी दुखूराम धावडे को आधी रात कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। देखिए वीडियो-

इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, बालोद जिला की ओर से खडगांव क्षेत्र के घूभियागढ़ जंगल में एक व्यस्क दंतैल हाथी प्रवेश किया है। इसके बाद मोहला और मानपुर क्षेत्र के अंदरूनी हिस्सों में वन विकास निगम और फॉरेस्ट अमले की ओर से मुनियादी कराई जा रही थी। इधर पांडरवानी ग्राम के 30 लोगों का समूह समीप के ही गांव परसघाट शादी समारोह में रविवार को खाना बनाने पहुंचा हुआ था। कल रात 10-11 बजे के बीच तीन-चार लोग शौच के लिए गांव के करीब नाला गए थे। इसी दौरान दंतैल हाथी ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में जंगली हाथी ने आदिवासी 55 वर्षीय दुखूराम धावडे को कुचल कर मार डाला।

गढ़चिरौली की ओर निकला हाथी

घटना के बाद मोहला-मानपुर विधायक व संसदीय सचिव इंद्र शाह मंडावी तत्काल घटनास्थल पहुंचकर अधिकारियों को अलर्ट किए। वहीं कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिले में प्रवेश किए खूंखार हाथी को लेकर ट्रैकिंग से लेकर जान-माल की रक्षा के लिए सावधानी बरतने प्रशासनिक और फॉरेस्ट अमले को निर्देश जारी किए हैं। इस घटना के बाद दंतैल हाथी गढ़चिरौली की ओर आगे निकल गया है।देखिए वीडियो-


Tags

Next Story