हाथियों का उत्पात जारी : फिर दो को कुचला, 3 दिन में ली 5 जानें

X
By - Ck Shukla |11 April 2022 12:35 PM IST
धमतरी जिले में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। जिले में सोमवार को फिर हाथियों के हमले से दो लोगों की मौत हो गई है।
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। जिले में सोमवार को फिर हाथियों के हमले से दो लोगों की मौत हो गई है। घटना नगरी वनपरीक्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार तुमबाहरा गांव निवासी 11 साल की बच्ची अपने पिता के साथ जंगल में महुआ चुनने गई थी। इस दौरान हाथी ने नाबालिग को कुचलकर मार डाला। वहीं चारगांव में भी एक महिला को हाथियों ने मौत के घाट उतार दिया है। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि जिले में 3 दिनों में हाथियों के हमले से 5 लोगों की जान चली गई है।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS