Elephant Terror: हाथियों का दल मचा रहा उत्पात, फसलों को पहुंचाया नुकसान

आकाश सिंह पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में हाथियों का उत्पात जारी है। फिर एक बार मरवाही (marwahi) में हाथियों का दल बहुंचा। वहां लगातार वे फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके बाद वे सड़कों पर घुमने लगे। वहीं वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथियों (elephants) से दूर रहने की अपील की है।
बता दें कि, पिछले सात दिनों से मरवाही (marwahi) वनमंडल के दानीकुंड में पांच हाथियों का दल विचरण कर रहा है। उन्हें यहां के जंगलों में भरपूर मात्रा में राम बांस, बांस करील और कुंभी खाने को मिलता है। इस वजह से ही वे यहां डटे हुए हैं। वे लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जब वे विचरण करते हुए सड़क पर पहुंचे तो उत्साह में लोग भी हाथियों के करीब जाने लगे। वन विभाग लगातार ग्रामीणों से अपील कर रहा है कि, वे हाथियों के पास न जाएं। देखिए वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS