हाथियों का आतंक जारी : चावल मिल में घुसा दंतैल हाथी, वन विभाग की टीम ने लोगों को किया अलर्ट...

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में लगातार हाथियों का उत्पात जारी है। जिले के बोरिदकला गांव के लोग दहशत में रात बिताने को मजबूर हैं। वहीं शनिवार रात को पूर्व विधायक प्रीतम साहू के चावल मिल में घुसकर हाथी भारी उत्पात मचाया है। दंतैल हाथी ने धान और चावल के बोरों के साथ गांव में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। मामला गुरुर वन परिक्षेत्र का है।
वन विभाग ने गांव वालों से जंगल की तरफ न जाने की अपील...
बता दें कि, हाथी दिनभर जंगल में रहने के बाद शाम ढलते ही रिहायशी इलाकों में जाकर फसलों और मकानों को नुकसान पहुंचाता हुआ नजर आता है। वन विभाग ने दर्जनों गांवों में मुनादी करा कर लोगों से जंगलों में न जाने की अपील कर रहा है। बताया जा रहा है कि, अब तक जिले में हाथियों के हमले से 6 लोगों की मौत भी हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS