Elephant Terror : वन विभाग की अनोखी पहल, लोकनृत्य से लोगों को हाथी से दूर रहने की अपील

Elephant Terror : वन विभाग की अनोखी पहल, लोकनृत्य से लोगों को हाथी से दूर रहने की अपील
X
हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों को जागरूक कर जान-माल के नुकसान से बचाने कटघोरा वनमंडल में वनकर्मी छत्तीसगढ़िया अंदाज में गांव की गलियों में बाजे - गाजे के साथ घूम रहे हैं। लोकनृत्य के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

उमेश यादव - कोरबा। हाथी (Elephant )प्रभावित क्षेत्रों में आपने वन कर्मियों (forest workers)को लाउडस्पीकर (loudspeakers) के माध्यम से लोगों को सतर्क करते या बचाव के बारे में बताते हुए सुना या देखा होगा। लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (Korba district) में एक अनोखा वीडियो वायरल (video viral)हो रहा है। जिसमें वन्य कर्मियों ने नाचा दल यानी की डांस ग्रुप को गांव-गांव में ले जाकर देशी अंदाज में पारंपरिक नृत्य और बोल के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। हाथियों से जान माल बचाने यह अनूठी पहल कोरबा जिले के कर गोरा वन मंडल की है। देखिए वीडियो -

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों को जागरूक कर जान-माल के नुकसान से बचाने कटघोरा वनमंडल में वनकर्मी छत्तीसगढ़िया अंदाज में गांव की गलियों में बाजे - गाजे के साथ घूम रहे हैं। लोकनृत्य के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। छत्तीसगढ़िया धुन और छत्तीसगढ़िया लोकनृत्य के साथ छत्तीसगढ़िया बोल को गाने में बदलकर हाथी से बचाने की उपायों को बता रहे है। जंगल में न जाने, स्वच्छता का ध्यान रखने, शौचालय का ही उपयोग करने, हाथी को आबादी या खेतों की ओर जाने पर खुद से दूर रखने छेना या कंडे जलाकर उसमें मिर्च का इस्तेमाल करने की सीख दी जा रही है।

लोकनृत्य से लोगों को हाथी से दूर रहने की अपील


वायरल वीडियो को देख इस प्रयास को खासकर हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ाूब सराहना मिल रही है। लोकनृत्य के माध्यम से ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होना और छत्तीसगढ़ी अंदाज में बोल के माध्यम से लोगों को बचाव के उपाय बताने का यह विडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।


Tags

Next Story