छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला जारी, फिर मिला एक दंतैल का शव

छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला जारी, फिर मिला एक दंतैल का शव
X
पिछले 4 महीने में प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में 4 हाथियों की हो चुकी है मौत। पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर। हाथियों की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि फिर एक हाथी का शव मिला है। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है। आज सुबह प्रतापपुर-सरहरी मार्ग पर विकासखंड मुख्यालय से 4 किमी दूर करंजवार जंगल में दंतैल हाथी का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंच चुका है, हाथी की मौत कैसे हुई ? फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा होगा।

गौरतलब है कि पिछले 4 महीने में प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में 4 हाथियों की मौत हो चुकी है जबकि करंजवार जंगल में हाथी की मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पहले यहां हाथी का सड़ा-गला शव मिला था। शव काफी पुराना हो चुका था लेकिन वन विभाग के नुमाइंदों को इसकी भनक तक नहीं लगी थी।

ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद उन्हें जानकारी लगी आज सुबह एक और दंतैल हाथी का शव मिला। हाथी के शव के आस-पास किसी अन्य हाथी से संघर्ष के निशान भी नहीं मिले हैं। हाथी के मुंह के पास से खून निकलने के निशान जरूर हैं, इससे पहले प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गणेशपुर जंगल में 2 महीने पहले 2 हथिनियों का शव मिला था। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच चल रही है।

वहीं वन परिक्षेत्र में हथिनी के शव मिलने के बाद वन विभाग के कई निचले स्तर के कर्मचारियों पर गाज गिरी थी। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में जिस तरह से हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है, जिससे कुछ ही दिनों में हाथी यहां देखने को नहीं मिलेंगे तो वहीँ वन अमले का रवैय्या भी हाथियों को लेकर उदासीन है।

Tags

Next Story