Elephants immersed in fun : तालाब में अठखेलियां करते नजर आया हाथियों का दल, देखिए Exclusive video…

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले से तालाब में हाथियों के दल का मस्ती करते हुए वीडियो सामने आया है। मरवाही के ग्रामीणों की फसलों और घरों का नुकसान करने के बाद पांच हाथी वहां के तालाब में नहाते हुए और जंगल में बदमाशी करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं ग्रामीण नुकसान को लेकर नाराज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, हाथियों का दल पिछले 38 दिनों से मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले में रहा। इसके बाद वे छत्तीसगढ़ के मरवाही (Marwahi) वन मंडल पहुंचे। उन्होंने मरवाही के दानीकुंडी में चार मकान और सात ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचाया। फिलहाल वे पेंड्रा (pendra) के एक तालाब के पास हैं। यहां वे नहाते और अठखेलियां करते हुए नजर आ रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे हाथी तालाब में मस्ती कर रहे हैं, वहीं एक हाथी जंगल में पेड़ को गिराने की कोशिश कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS