Elephants Terror : दंतैल हाथी ने अधेड़ को पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट, वन विभाग की टीम ने लोगों कर रही अपील

बिलाईगढ़ - छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ जिले (Bilaigarh district)के अर्जुनी वन परिक्षेत्र में लगातार हाथियों (elephant) का दल विचरण कर रहे हैं । विचरण करते -करते एक दंतैल हाथी गिधौरी पठार पहंच गया। जहां एक अधेड़ व्यक्ति को पटक- पटक कर मार डाल दिया। इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग की टीम (Forest Department team)को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और और जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान सिंघीटार निवासी गरीबा बंजारे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, वह किसी काम से गिधौरी पठार गया हुआ था। तभी क्षेत्र में विचरण कर रहे एक दंतैल हाथी ने अधेड़ व्यक्ति को पटक- पटक कर मार डाल दिया। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही वन विभाग की टीम लोगों को हाथी से दूर रहने की अपील कर रही हैं। इसके साथ ही कुछ दिनों के लिए जंगल ना जाने की भी सलाह दी भी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS