फिर धमके हाथी : अचानकमार से पहुंचा 9 हाथियों का दल, दो मकानों में की तोड़फोड़

फिर धमके हाथी : अचानकमार से पहुंचा 9 हाथियों का दल, दो मकानों में की तोड़फोड़
X
कवर्धा जिले के तीनगड्डा में 9 हाथियों का झुंड पहुंचा है। बताया जा रहा है कि इस हाथियों के झुंड ने अचानकमार की ओर से इलाके में प्रवेश किया है। हाथियों ने तेलियापानी मराड़बरा में जमकर उत्पात मचाया है। दो मकानों में तोड़फोड़ किया। देखिये वीडियो-

कवर्धा। कवर्धा जिले के तीनगड्डा में 9 हाथियों का झुंड पहुंचा है। बताया जा रहा है कि इस हाथियों के झुंड ने अचानकमार की ओर से इलाके में प्रवेश किया है। हाथियों ने तेलियापानी मराड़बरा में जमकर उत्पात मचाया है। दो मकानों में तोड़फोड़ किया। मिली जानकारी के मुताबिक, हाथियों के बस्ती के भीतर प्रवेश करने की संभावना बताई जा रही है। हाथियों आंतक को देखकर आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाथियों का ये दल अलग- अलग टुकड़ियों में ग्रामीण इलाके में पहुंचा है। सूचना के बाद पंडरिया उप वनमण्डल की टीम मौके पर तैनात है।

Tags

Next Story