हॉस्पिटल की लिफ्ट हुई खराब : 1 घंटे तक फंसे रहे मरीज के परिजन, तहसीलदार ने कराया सील

हॉस्पिटल की लिफ्ट हुई खराब : 1 घंटे तक फंसे रहे मरीज के परिजन, तहसीलदार ने कराया सील
X
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के एमसीएच बिल्डिंग के लिफ्ट में अचानक खराबी आ गई और मरीज के परिजन फंस गए। लिफ्ट में फंसने की सूचना मिलते ही लोगों में अफरा - तफरी मच गई। पढ़िए पूरी खबर ...

अश्विनी सिन्हा - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बड़ी खबर समाने आई है। यहां के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के एमसीएच बिल्डिंग के लिफ्ट में अचानक खराबी आ गई और मरीज के परिजन फंस गए। थर्ड फ्लोर में भर्ती मरीज से मिलने के बाद लौटते समय बीच में ही लिफ्ट रुक गई। लिफ्ट में फंसने की सूचना मिलते ही लोगों में अफरा—तफरी मच गई।

लिफ्ट को कराया सील

बताया जा रहा है कि परिजन करीब 1 घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे। लिफ्ट को खोलने में 1 घंटे का समय लग गया। कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया। बता दें कि, आईसीयू वार्ड में जाने वाली लिफ्ट खराब हो गई थी। लिफ्ट के फंसे होने की सूचना पर अस्पताल में अफरा - तफरी का माहौल कायम रहा।

लिफ्ट में फंसे परिजनों के बीच भी चीख पुकार मची थी। परिजनों ने कहा कि, यह अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ है। इसके बाद तहसीलदार भूषण मंडावी अस्पताल अधीक्षक के साथ पहुंचकर लिफ्ट को सील कराया गया।


Tags

Next Story