विशेष मेरिट लिस्ट से योग्य छात्रा का नाम गायब, माशिम ने कहा- फॉर्म में जाति का जिक्र नहीं

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी बारहवीं कक्षा की विशेष प्रावीण्य सूची पर बहरासी की एक छात्रा ने सवाल उठाए हैं। छात्रा का कहना है कि उससे कम अंक वाले विद्यार्थी को मेरिट लिस्ट में जगह दे दी गई है, जबकि उच्च अंक के बाद भी उसका नाम लिस्ट में नहीं है। पूरे मामले पर माशिम का कहना है कि छात्रा ने बारहवीं का परीक्षा फाॅर्म भरते वक्त अपनी जाति का उल्लेख नहीं किया, इसलिए उसे सामान्य वर्ग में रखा गया। यदि छात्रा द्वारा परीक्षा फॉर्म भरते वक्त जाति का जिक्र किया जाता तो माशिम उसे भी मेरिट लिस्ट में शामिल करता। गौरतलब है कि माशिम द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति संवर्ग की मेरिट लिस्ट पृथक रूप से जारी की जाती है। दसवीं और बारहवीं में सामान्य मेरिट लिस्ट के साथ यह सूची भी प्रतिवर्ष जारी होती है।
दी जाए प्रोत्सान राशि
छात्रा अंजली शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बहरासी की नियमित छात्रा थी। सत्र 2022-23 में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। छात्रा के अनुसार, वह छग शासन द्वारा घोषित विशेष पिछड़ी जनजाति संवर्ग बैगा जाति से है। 12वीं की परीक्षा में 77.6 प्रतिशत अंक आए हैं। 74.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को मेरिट लिस्ट में जगह दे दी गई। छात्रा ने मांग की है कि मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र को प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए जाने वाले 1.50 लाख की राशि और हेलीकॉप्टर राइडिंग का मौका दिया जाए।
ये भी पढ़ें- Rape case : पुलिस के चंगुल से भाग निकले दो गैंग रेपिस्ट पकड़े गए, कहां से आए उनके पास इतने पैसे...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS