आपातकाल की बरसी : बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला जमकर हमला, कहा- फिर बन चुके वही हालात

रायपुर. आज से 46 साल पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल का ऐलान किया था. देश में आपातकाल को इतिहास में काले दिनों के तौर पर याद किया जाता है. जिले में बीजेपी ने आपातकाल की बरसी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन दिनों को याद किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 24 जून 1975 की रात से आपातकाल लागू हो चुका था, व्यक्ति की स्वतन्त्रता समाप्त हो चुकी थी, समाचारपत्रों को भी बैन कर दिया गया था और 21 मार्च 1977 को जब आपातकाल समाप्त हुआ तब हमारे नेताओं ने जो यातनाएं झेली थी, वह दौर हमेशा याद किया जाएगा. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरागांधी के उस कार्यकाल में लोकतंत्र की हत्या हुई और आज फिर वही हालात बन चुके हैं.
सरोज पांडे ने अभिनेत्री कंगना रनौत का उदाहरण देते हुए कहा की एक अभिनेत्री का घर ढहा दिया गया. पश्चिम बंगाल के चुनाव के बाद विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं के साथ जो व्यवहार हुआ उसकी आवाज़ को दबाया गया. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा टूलकिट मामले में किये गए रीट्वीट पर भी राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति के तहत किसी ट्वीट को रिट्वीट कर देते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके घर पर पुलिस भेज दी जाती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी उसी मनोवृत्ति की सरकार है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS