आपातकालीन सेल जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा भोजन

कोरोनाकाल में शहर के जरूरतमंदों तक सुबह-शाम पका भोजन डिस्पोजल थाली में पैक कर पहुंचाया जा रहा है। यह व्यवस्था आपातकालीन सेल के माध्यम से संचालित है। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के निर्देश पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय से इसकी माॅनिटरिंग करने अलग से कंट्रोल रूम बनाकर जिला स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है।
राजधानी में गरीब, असहाय और बेघरबार लोगों को लाॅकडाउन में निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने स्मार्ट सिटी का आपातकालीन सेल स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से फूड पैकेट पहुंचा रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन, दिहाड़ी मजदूर, भिक्षुक तथा लाॅकडाउन अवधि में आवागमन कर रहे लोगों को इससे काफी राहत मिली है।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड सहित नगर के विभिन्न स्थानों पर ठेला, रिक्शा चालकों तक फूड पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं। नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं रायपुर स्मार्ट सिटी के एमडी सौरव कुमार के नेतृत्व में आपातकालीन खानपान सेल की टीम पिछले 34 दिनों मेें 3 लाख फूड पैकेट बांट चुकी है।
मेयर सहित वालंटियर्स टीम घर-घर दे रही दस्तक
कोरोनाकाल में लोगों के स्वास्थ्य की प्राथमिक जांच के साथ आवश्यक दवा और ऑक्सीमीटर का वितरण करने महापौर एजाज ढेबर सहित उनके द्वारा गठित 100 युवा वाॅलंटियर्स की टीम घर-घर दस्तक दे रही है। श्री ढेबर खुद ही लोगों को सेहत के प्रति सजग रहने की अपील कर रहे हैं। इसके लिए थर्मल स्क्रीनिंग कर जरूरी एहतियात बरतने के लिए भी कह रहे है।
सर्दी, खांसी, बुखार या कोरोना से संबंधित लक्षण नजर आने पर प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक दवा और ऑक्सीमीटर का वितरण जरूरतमंदों को किया जा रहा है। महापौर ने बताया, इस अभियान की सतत निगरानी के लिए ऑनलाइन डेटा तैयार किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS