Emergency Landing : दिल्ली से रायपुर आ रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी, लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

रायपुर। गुरुवार रात दिल्ली से रायपुर (Delhi to Raipur)आ रहे इंडिगो (IndiGo)के एक विमान की लखनऊ(Lucknow) में इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing)करवाई गई। विमान के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के एक घंटे बाद ही विमान को उतारना पड़ा। इंडिगो के विमान ने दिल्ली से गुरुवार शाम 6.40 को उड़ान भरी थी। टेकऑफ करने के कुछ देर बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई। आपातकालीन स्थिति में विमान को लखनऊ एयरपोर्ट (airport)में उतारा गया।
पायलट, क्रू मेंबर(pilot, crew member )सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट नंबर 6ई 859 के टेकऑफ होने के कुछ मिनट बाद ही पायलट को इंजन में तकनीकी खराबी दिखी और विमान को रायपुर लाने के पूर्व ही लखनऊ में उतारे जाने का फैसला किया गया। इसके लिए एटीसी से संपर्क कर पायलट ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई(International Airport)अड्डे पर लैंडिंग की परमिशन मांगी।
यात्रियों में अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार, इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing)के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मची हुई थी। बुजुर्ग और बच्चे खासतौर से घबराए नजर आए। सभी को लखनऊ में सुरक्षित उतारे जाने के बाद वे सामान्य हुए। यात्रियों ने फोन करके अपने परिजनों को सुरक्षित होने का संदेश दिया। यहां यात्रियों को सूचना दी गई कि उनके द्वारा दिल्ली से एक विमान भेजकर रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है।
लखनऊ से टेकऑफ
विमान को गुरुवार रात्रि 8 बजे करीब रायपुर पहुंच जाना था। लखनऊ में आपातकालीन लैंडिंग के कारण यात्री तय वक्त पर रायपुर नहीं पहुंच सके। यात्रियों को लखनऊ में उतारे जाने के बाद दिल्ली से एक अन्य विमान मंगाया गया। इस विमान ने लखनऊ से रायपुर के लिए रात्रि 11 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरी। प्लेन में 150 से अधिक यात्री सवार थे। यात्रियों को दो घंटे से अधिक वक्त लखनऊ एयरपोर्ट पर बिताना पड़ा। इंजन में खराबी किस वजह से आई, इसका कारण अभी पता नहीं चल सका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS