रीजनल कॅार्डिनेशन की बैठक में सूचनाएं मजबूत करने पर जोर

रीजनल कॅार्डिनेशन की बैठक में सूचनाएं मजबूत करने पर जोर
X
ईस्टर्न रीजनल पुलिस कॉर्डिनेशन कमेटी की मंगलवार को वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी ने अंतर्राज्यीय अपराधों पर अंकुश लगाने सूचनाओं के बेहतर माध्यमों पर चर्चा की। इस दौरान डीजीपी ने कहा है कि अंतर्राज्यीय अपराधों पर बेहतर सूचनाओं का संकलन जरूरी है।

ईस्टर्न रीजनल पुलिस कॉर्डिनेशन कमेटी की मंगलवार को वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी ने अंतर्राज्यीय अपराधों पर अंकुश लगाने सूचनाओं के बेहतर माध्यमों पर चर्चा की। इस दौरान डीजीपी ने कहा है कि अंतर्राज्यीय अपराधों पर बेहतर सूचनाओं का संकलन जरूरी है।

बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के डीजीपी समेत पुलिस और अर्धसैनिक बलों के बड़े अधिकारी शामिल हुए। बैठक में अंतरराज्यीय समन्वय, नक्सल विरोधी अभियान, अपराध रोकथाम, आंतरिक सुरक्षा, सुरक्षा बलों की क्षमता वृद्धि और ट्रेनिंग पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि सीमावर्ती राज्य आपस में समन्वय से अपराधों की रोकथाम शीघ्रता से कर सकते हैं। सूचनाओं के आदान-प्रदान से बड़े अपराधों को घटित होने से रोका जा सकता है। पांचों राज्यों की पुलिस एकजुट होकर कार्य करे तो बड़े अपराधों को जल्द से जल्द सुलझाया जा सकता है।

सायबर अपराधी भी एक राज्य से दूसरे राज्य के नागरिकों से ठगी करते हैं। इन सायबर अपराधियों को आपसी समन्वय से दूसरे सीमावर्ती राज्यों से पकड़ा भी जा चुका है। बैठक में स्पेशल डीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा, आईजी इंटेलीजेंस डॉ आनंद छावड़ा, डीआईजी सीआईडी हिमानी खन्ना उपस्थित रहीं।


Tags

Next Story