एनकाउंटर : हाईकोर्ट का गृह सचिव, कलेक्टर और एसपी को नोटिस, सितंबर तक का दिया वक़्त

एनकाउंटर : हाईकोर्ट का गृह सचिव, कलेक्टर और एसपी को नोटिस, सितंबर तक का दिया वक़्त
X
पुलिस पर परिवार के सामने ही चाचाभतीजे को जबरिया पकड़कर एनकाउंटर करने का आरोप। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। 35 वर्षीय चाचा और 15 वर्षीय भतीजे के फर्जी एनकाउंटर करने का मामला हाईकोर्ट में है। याचिका में आरोप है कि पुलिस ने राशन लेने गये चाचा-भतीजे का परिवार के सामने ही एनकाउंटर कर दिया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ राज्य शासन, गृह सचिव, बीजापुर कलेक्टर और एसपी को नोटिस भेजा है।

यह मामला बीजापुर का है। जानकारी के मुताबिक एक परिवार इंद्रावती नदी पार कर तुमनार राशन लेने आया था। याचिकाकर्ता जिलो और गोपीराम स्टाम के परिवार के मुताबिक याचिका में कहा कि- 'पुलिस ने जबरिया पकड़कर परिवार के सामने ही दोनों चाचा-भतीजे का एनकाउंटर कर दिया।

याचिकाकर्ताओं ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है याचिकाकर्ताओं ने सीबीआई जांच की मांग की है। हाईकोर्ट ने इस मामले में छत्तीसगढ़ राज्य शासन, गृह सचिव, बीजापुर कलेक्टर और एसपी को नोटिस जारी कर सितंबर तक तलब किया है। यह मामला हाईकोर्ट जस्टिस संजय के. अग्रवाल के सिंगल बेंच में लगा था।

Tags

Next Story