Encounter : मुठभेड़ पर बवाल, CPI के बाद अब नक्सलियों ने ताड़मेटला मुठभेड़ को बताया फर्जी, पुलिस पर उठाए सवाल

Encounter : मुठभेड़ पर बवाल, CPI के बाद अब नक्सलियों ने ताड़मेटला मुठभेड़ को बताया फर्जी, पुलिस पर उठाए सवाल
X

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले (Bijapur district)के ताड़मेटला मुठभेड़ (Encounter)पर बवाल थमने का नहीं ले रहा नाम है। सीपीआई नेता मनीष कुंजाम (CPI leader Manish Kunjam) के बाद अब नक्सलियों (Naxalites)ने भी मुठभेड़ को फर्जी बताया है। माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और बस्तर आईजी को जिम्मेदार बताया है।


दरअसल, 5 सितंबर को ताड़मेटला मुठभेड़ में दो नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराने का दावा किया था। नक्सली नेता ने प्रेस नोट जारी कर प्रदेश की बघेल सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए 2018 से अब तक सैंकड़ों ग्रामीणों को जेल भेजने और 500 लोगों की फर्जी मुठभेड़ में हत्या का आरोप लगाते लाया हैं निर्दोष ग्रामीणों को जेल नहीं भेजने का वादा किया गया था।

Tags

Next Story