वर्चुअल मीटिंग में इंजीनियर खाने लगे तम्बाकू, बेफ़िक्री की तस्वीरें कैमरे में हुई कैद

वर्चुअल मीटिंग में इंजीनियर खाने लगे तम्बाकू, बेफ़िक्री की तस्वीरें कैमरे में हुई कैद
X
IAS धनंजय देवांगन ने आगामी खरीफ फसल और किसानो की मांग को लेकर एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया था. बैठक के दौरान ही एक इंजीनियर की चाय पीते और तम्बाकू खाते तस्वीरें कैमरे में कैद हो गयी। पढ़िए पूरी खबर-

जांजगीर-चांपा। जिले में एक अधिकारी की अनुशासनहीन और बेफ़िक्री का मामला सामने आया है। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग के सचिव और जिले के प्रभारी IAS धनंजय देवांगन ‌विभागीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान एक इंजीनियर चाय की चुस्कियां लेने लगे वे इसके बाद भी नहीं रुके और तंबाकू खाना भी शुरू कर दिया। अनुशासनहीन की यह तस्वीरेंरे कैमरे में कैद हो गई।

IAS धनंजय देवांगन शुक्रवार को विडियो कॉलिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इस बैठक में अपर कलेक्टर लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ शगजेंद्र सिंह ठाकुर और एसडीएम जांजगीर मेनका प्रधान मौजूद थीं। इनके अलावा तमाम अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे। बैठक के जरिये IAS धनंजय देवांगन ने आगामी खरीफ के लिए किसानों की क्षेत्रीय मांग के अनुरूप बीज और खाद का पर्याप्त भंडारण करने और धान के स्थान पर दलहन और तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। वहीं कोरोना काल में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण में देरी करने और लापरवाही बरतने पर सब इंजीनियर का इंक्रीमेंट रोक दिया है। साथ ही काम में लापरवाही बरतने पर एसडीओ आरके महेश्वरी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

वर्चुअल समीक्षा के दौरान PMGSY के इंजीनियर PK गुप्ता चाय पीने लगे। इतना ही नहीं इसी दौरान उन्होंने तंबाकू खाना भी शुरू कर दिया। बेफ़िक्री की यह तस्वीरे कैमरे में कैद हो गई है। इसे देख वर्चुअल मीटिंग के बाद एक जूनियर इंजीनियर ने गुप्ता को टोका भी था। जवाब में पीके गुप्ता ने मामले लो लेकर कहा है कि मैं अपने कार्यालय से वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुआ था। चाय आ गई तो पी लिया। चाय पीना गलत हो गया क्या? हां तंबाकू खाना गलत है, ये गलती हो गई मुझसे।

Tags

Next Story