बच्चे को लेकर बीजापुर के घनघोर जंगलों में घूम रही इंजीनियर की पत्नी : प्यून को नक्सलियों ने छोड़ा, अब भी कब्जे में है इंजीनियर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में गुरुवार को नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा और प्यून लक्ष्मण परतगिरी का अपहरण कर लिया था। नक्सलियों ने उससे कुछ पूछताछ के बाद प्यून को तो शुक्रवार की रात रिहा कर दिया है, लेकिन सब इंजीनियर को अब भी बंधक बना कर रखा है। देर रात प्यून सुरक्षित बीजापुर पहुंच गया। वह काफी डरा हुआ है और कुछ भी बता नहीं पा रहा है। इधर, सब इंजीनियर की पत्नी अपने मासूम बेटे को लेकर बीजापुर के अंदरूनी इलाकों में अपने पति को खोजती फिर रही है। पत्नी ने नक्सलियों से अपने पति को छोड़ देने की गुजारिश की है। शुक्रवार की शाम तक जब सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा घर नहीं पहुंचे तो पत्नी अर्पिता खुद शनिवार की सुबह अपने 3 साल के बच्चे को लेकर जंगल में निकल गई है। अर्पिता ने कहा कि, मैं इस इलाके से अंजान हूं। पता नहीं है मुझे जाना कहां है। यही विनती कर रही हूं कि बस मेरे पति को किसी तरह से वे छोड़ दें। अर्पिता ने नक्सलियों से अपील की है कि, मेरे पति निर्दोष हैं। वो बहुत सीधे और सरल इंसान हैं। उनकी मां भी बुजुर्ग है। मां समेत मेरे और बच्चे की देखभाल करने वाला मेरे पति के अलावा और कोई नहीं हैं।
गुरुवार की दोपहर हुई थी बात
अर्पिता ने बताया कि आखिरी बार गुरुवार की दोपहर पति से उसकी बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि अभी काम से जा रहा हूं। कुछ देर बार लंच करने आऊंगा। जब अर्पिता ने 1 बजे कॉल किया तो फोन बंद आया। 3 से 4 घंटे के बाद पता चला कि पति को नक्सली लेकर चले गए हैं। यह जानकारी भी उनके विभाग के अधिकारियों ने दी थी। जिसके बाद से पूरा परिवार घबराया हुआ है।
प्यून को साइकिल देकर किया रिहा
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने बंधक बनाए गए प्यून लक्ष्मण परतगिरी को साइकिल दी और कहा अब तुम जाओ। लक्ष्मण ने सब इंजीनियर को भी छोड़ने को कहा लेकिन नक्सली नहीं माने। बताया जा रहा है कि दोनों का अपहरण करने के बाद नक्सली उनको अलग-अलग जगहों पर बंधक बना कर रखे हुए थे। बस्तर के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक गोरना गांव में करोड़ों रुपए की लागत से सड़क निर्माण का काम चल रहा है। यह इलाका पूरी तरह से नक्सलियों का गढ़ है। इसी सड़क निर्माण काम का जायजा लेने के लिए गुरुवार को PMGSY के सब इंजीनियर अपने साथ विभाग के प्यून को लेकर गए थे। यहीं से नक्सलियों ने दोनों का अपहरण कर लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS