EOW-ACB की तिरछी नजर अब छोटे अफसरों पर भी : ट्रैफिक सूबेदार को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा, बस संचालक से हुई थी घूस की डील

पेंड्रा. ईओडब्ल्यू-एसीबी की तिरछी नजर अब छोटे-मंझोले अफसरों पर भी है. एसीबी ने आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले ट्रैफिक सूबेदार विकास नारंग जो कि यातायात प्रभारी भी है उसे और उसके एक साथी भरत पनिका को बस संचालन के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ में संभवतः ऐसा ये पहला केस है जिसमें ईओडब्ल्यू-एसीबी ने सूबेदार स्तर के अधिकारी पर कार्रवाई की है.
प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसके द्वारा पेण्ड्रा क्षेत्रों में बसों का संचालन किया जाता है. उसकी बसों को सूबेदार, यातायात प्रभारी, पेण्ड्रा के द्वारा बेवजह चालान किया जाता है. इस संबंध में सूबेदार, यातायात प्रभारी, पेण्ड्रा से मिलने पर उनके द्वारा बसों को चालान से बचाने के लिए 60,000/- रुपये की मांग की जा रही है.
शिकायत का सत्यापन कराया गया. प्रार्थी और आरोपी के मध्य 50.000/- रुपये पर सहमति बनी. शिकायत सत्यापन होने पर आज आरोपी विकास नारंग सूबेदार, यातायात प्रभारी, जिला-गौरेला- पेण्ड्रा-मरवाही एवं उसके निजी साथी भरत पनिका को प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की कुल रकम 50,000/- रुपये आरोपी के बताए स्थान अमरपुर, पेंड्रा स्थिति ढाबे के सामने पकड़ा गया.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS