escaped prisoner: भरे थाने से रफूचक्कर हो गए दो बलात्कारी, एसपी ने पुलिस वालों पर गिरा दी सस्पेंशन की गाज

घनश्याम सोनी-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए एक सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस कस्टडी से दो आरोपी फरार हो गए। एसपी ने मामले को गंभीरता लेते हुए 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल मामला बीते शुक्रवार का है, एक नाबालिक किशोरी जब अपने दोस्त के साथ एक मंदिर में दर्शन करने गई हुई थी, तभी उस वक्त पांच आरोपियों ने पहले पीड़ित लड़कियों का रास्ता रोका और फिर दो आरोपियों ने जबरदस्ती उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद युवतियों ने परिजनों को दी और थाने जाकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवा दी। जिसके बाद पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए वारदात में शामिल पांचो आरोपियों को पकड़कर थाने लाई, जिसके बाद दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस उनकी पतासाजी में जुटी हुई है।
एएसआई समेत 3 हवलदार सस्पेंड
उक्त घटना की जानकारी जब एसपी को लगी तो उन्होंने ड्यूटी में इतनी बड़ी लापरवाही बरतने को लेकर को एक एएसआई समेत 3 हवलदारों को तत्काल सस्पेंड कर दिया। वहीं टीम गठित कर आरोपियों की खोज में लगा दी गई है, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। फिलहाल अभी फरार दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS