4 स्टाफ के बाद भी, वनांचल में संचालित हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर रहता है बंद

4 स्टाफ के बाद भी, वनांचल में संचालित हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर रहता है बंद
X
वनवासियों को नहीं मिल रहा हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर कामठी, वनांचल क्षेत्र में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर के अधिनस्थ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कामठी संचालित है जहां पर 4 कर्मचारी पदस्थ है। शासन के नियमानुसार हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चौबीसों घंटे खुला रहना चाहिए। पढ़िए पूरी ख़बर..

राजनांदगांव: पंडरिया स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कामठी में 4 स्टाफ होने के बावजूद भी यह हमेशा बंद रहता है। जानकारी के अनुसार वनांचल क्षेत्र में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर के अधिनस्थ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कामठी संचालित है जहां पर 4 कर्मचारी पदस्थ है। शासन के नियमानुसार हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चौबीसों घंटे खुला रहना चाहिए जिससे उस सेंटर के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव के ग्रामीणों को अपनी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके साथ ही बीपी शुगर इत्यादि की जांच किया जा सके लेकिन कामठी का वैलनेस सेंटर खुलता ही नहीं। नतीजा यहां पर मरीजों को बीपी शुगर की जांच तो दूर उनको सामान्य सर्दी बुखार का भी दवा नहीं मिल पा रही है इसलिए ग्रामीणों ने मांग की है कि इस कामठी के वैलनेस सेंटर को 24 घंटा खुलवाने की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को इस क्षेत्र के इस सेंटर से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

Tags

Next Story