सड़कों पर पैदल चलना भी हुआ दूभर : सड़क किनारे चल रहे ग्रामीण को पिकअप ने ठोंका, मौके पर हो गई मौत

प्रेम सोमवंशी-कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा में 42 वर्षीय व्यक्ति को पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी। इससे रामकुमार नेताम के सिर, आख, हाथ, शरीर में चोट आने पर घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, करगीकला मेन रोड FCI गोदाम के पास सड़क किनारे 42 वर्षीय व्यक्ति पैदल जा रहा था। अचानक एक पिकअप वाहन ने उसे ठोकर मार दी। इसके बाद व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ग्राम नवापथरा निवासी सुनील कुमार श्रीवास जो कि सेलून दुकान चलाता है। शनिवार को नवापथरा से लमकेना काम से जा रहा था। वह करगीकला मेन रोड FCI गोदाम के पास लगभग 2:40 को पैदल जा रहा था। इतने में लोरमी की तरफ से पिकअप वाहन आ रही थी। वाहन का चालक पिकअप वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दिया। इससे रामकुमार नेताम के सिर, आख, हाथ, शरीर में चोटे आने पर रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने की शिकायत
इस घटना को पुनाराम नेताम और किशुन यादव, संतराम नेटी व आसपास के लोगों ने देखा तो उन्होंने कोटा थाना में उक्त पिकअप वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर उक्त वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करने के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौप दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS