हर वर्ग का अखबार है 'हरिभूमि', स्थापना दिवस पर बोले संस्कृति मंत्री भगत

रायपुर। राष्ट्रीय समाचार पत्र 'हरिभूमि' के रायपुर संस्करण ने अब 18 वर्ष पूरे कर लिए। इसी उपलक्ष्य में आज 'हरिभूमि' रायपुर कार्यालय में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बतौर अतिथि प्रदेश के संस्कृति व खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत, भिलाई के विधायक और महापौर देवेन्द्र यादव, हरिभूमि-INH के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी, विधायक व संसदीय सचिव गुलाब कमरो, सुमीत ग्रुप के चेयरमेन अशोक कांकरिया मौजूद थे।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में 'हरिभूमि' ही ऐसा अखबार है, जिसकी पहुंच दूरस्थ ऐसे अंचलों तक है, जहां पहले अखबार तक नहीं पढ़ा गया। उन्होंने बताया कि वे अपने कॉलेज के दिनों से ही कैसे 'हरिभूमि' से जुड़े रहे। 'हरिभूमि' की खबरों के आधार पर शासन-प्रशासन की कार्यवाहियों के लिए मंत्री श्री भगत ने 'हरिभूमि' परिवार को बधाई भी दी। उन्होंने आजादी की लड़ाई के दिनों में अखबारों की भूमिका का जिक्र किया, तो वहीं लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत अखबार की जिम्मेदारी पर भी अपनी बातें रखी। मंत्री श्री भगत ने प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी की कड़ी मेहनत, रणनीति और दूरदर्शिता की प्रशंसा करते हुए पूरे 'हरिभूमि' परिवार को बधाई दी।
















































































विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित भिलाई के विधायक और महापौर देवेन्द्र यादव ने कहा कि 'हरिभूमि' ऐसा अखबार है, जिसमें हर वर्ग के लिए, हर वर्ग की बराबर खबरें रहती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अपनी छात्र राजनीति जीवन से ही वे किस प्रकार 'हरिभूमि' और प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्वविदी से जुड़े रहे।
संसदीय सचिव गुलाब कमरो ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही 'हरिभूमि' पढ़ रहे हैं। उन्होंने 'हरिभूमि' परिवार को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
स्वागतीय उद्बोधन में हरिभूमि-INH के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने 'हरिभूमि' के संस्थापक सिंधु परिवार के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए रायपुर संस्करण की स्थापना से लेकर अब तक के सफर को विस्तार से बताया। उन्होंने 'हरिभूमि' के उन सहयोगियों को विशेष रूप से याद किया, जो स्थापना से लेकर अब तक 'हरिभूमि' के साथ ही हैं। कार्यक्रम में ऐसे वरिष्ठ सहयोगियों का सम्मान भी किया गया।
सुमीत समूह के चेयरमेन अशोक कांकरिया ने कहा कि हरिभूमि एक परिवार का अखबार है, क्योंकि परिवार के हर सदस्य की आवश्यकता के अनुरूप सामग्री परोसकर हरिभूमि ने अपनी ऐसी पहचान निर्मित की है।
हरिभूमि-INH संपादक समन्वय ब्रह्मवीर सिंह ने आभार प्रकट करते हुए बताया कि समाचार प्रकाशन में 'हरिभूमि' अपनी निष्पक्षता और समुचित उदारता के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के प्रति विशेष सम्मान व्यक्त किया। सभी सहयोगियों की ओर से प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी का सम्मान किया गया, वहीं 'हरिभूमि' परिवार की तरफ से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस मौके पर 'हरिभूमि' के संपादक धनंजय वर्मा, बिलासपुर संस्करण के स्थानीय संपादक प्रवीण शुक्ल, रायपुर यूनिट हेड अनिल गहलावत, बिलासपुर यूनिट के महाप्रबंधक प्रियंक सिंह परिहार समेत हरिभूमि-INH परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन सीनियर एंकर हितेश व्यास ने किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS